बड़ी खबर

राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है, भाजपा भ्रम फैला रही है – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


जयपुर/अमेठी । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है (There is no threat to Ram Temple), भाजपा भ्रम फैला रही है (BJP is spreading Confusion) । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमेठी में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय जाँच एजेंसियो पर हमला करते हुए कहा ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई देश में राज कर रहे हैं। सरकारें गिरा रहे हैं।


मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग करके चुनी हुई सरकारें गिराई…ये राजनीतिक गुंडागर्दी है…कांग्रेस के अकाउंट बंद कर दिए…2 मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद कर दिया…लोगों के दिमाग में आ गया है कि अगर मोदी भारी बहुमत से जीत जाएंगे तो पता नहीं आगे चुनाव होंगे या नहीं होंगे।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है। ये मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है। अगर सरकार भाजपा की नहीं होती कांग्रेस की सरकार होती तब भी मंदिर बनता । ये(भाजपा) भ्रम फैला रहे हैं। अब उनके भ्रम में कोई आने वाला नहीं है।

Share:

Next Post

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Sat May 18 , 2024
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सांसद स्वाति मालीवाल (MP Swati Maliwal) से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार बिभव कुमार (Bibhav Kumar arrested) की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट (Delhi’s Tis Hazari Court) में एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि बिभव कुमार को […]