img-fluid

एक दिन में बम्पर आवक हो गई मंडी में

  • March 11, 2025

    उज्जैन। होली की छुट्टी के पहले मंडी में गेहूँ की आवक तेज होने लगी है। दो दिन की छुट्टी लगातार होने के बाद सोमवार को मंडी में 28 हजार से अधिक बोरी गेहूँ बिकने आया, वहीं आलू प्याज की मंडी में भी अच्छी आवक हो रही है। 14 मार्च को होली है, इसके पहले मंडी दो दिन और चलेगी, वहीं शनिवार-रविवार को छुट्टी थी। इसी के चलते सोमवार को मंडी में अब तक की सबसे अधिक गेहूँ की आवक हुई। कल मंडी में कृषि उपज मंडी समिति के रिकॉर्ड के अनुसार 28316 बोरी गेहूँ बिकने आया और भाव भी 2125 रुपए से लेकर 3100 रुपए तक थे। आज मंडी में आवक तो है लेकिन कल के मुकाबले थोड़ी कम है, वहीं आने वाले दो दिनों में आवक और बढ़ सकती है। इसके बाद होली के बाद गेहूँ की बंपर आवक होगी। इसके अलावा आलू-प्याज और लहसुन की मंडी में भी अच्छी आवक हो रही है। कल लहसुन की 6000 कट्टी की आवक हुई थी, वहीं लहसुन के भाव क्वालिटी के अनुसार 300 से 600 रुपए तक के थे, वहीं प्याज की आवक 3 हजार कट्टी के करीब थी। भाव भी कम होने लगे हैं। इसके अलावा चिप्स का आलू तथा कंपनियों को बेचे जाने वाला आलू बड़ी मात्रा में मंडी में आ रहा है। करीब 6000 बोरी आलू की आवक कल हुई थी। लगातार मंडी में आलू की आवक बनी हुई है। इस बार आलू की फसल अच्छी हुई है।


    गर्मी की शुरुआत हो चुकी है इस सीजन में नींबू, पुदीना, हरा धनिया और कच्ची केरी का उपयोग आमजन करते हैं गर्मी की शुरुआत में ही नींबू 10 रुपये प्रति नग थोक में बिक रहा है, वहीं सब्जियों में अब जल्द तेजी के आसार बनेंगे। दक्षिण भारत से इस समय नींबू की आवक हो रही है। गर्मी की शुरुआत में ही कच्ची केरी की डिमांड बड़ी है। 15 से 50 रु किलो तक थोक मंडी में दाम चल रहे हैं। पुदीना 10 रु में तीन गड््डी, हरा धनिया 25 से 50 किलो पहुंच गया है, वही नींबू 10 रु प्रति नग के दाम सबको चौंका रहे हैं। खेरची में इनके दाम दोगुने और इससे ज्यादा भी चल रहे हैं। सब्जियों में करेला 20 रु, भिंडी 20 से 40 रु., गिलकी 20 से 40 रु., मैथी 20 से 30 रुपए, पालक 16 से 20 रुपए, चतर फली 40 से 50 रु., बैगन 5 से 15 ,हरी मिर्च 20 से 40, टमाटर 3 से 6 रु., लौकी 6 से 8 रुपए प्रति नग, अदरक 40 से 50 रु, कद्दू 15 से 20 रुपए थोक मंडी में दम चल रहे हैं। सब्जी व्यापारी फतेह सिंह यादव ने बताया कि होली के बाद सब्जियों के दाम बढ़ेंगे, जमीन में जैसे-जैसे पानी की कमी होगी सब्जियों के दाम तेज होंगे। इधर मंडी में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार व्यापारी व बाहर से आने वाले किसान अपनी परेशानियां बता रहे हैं उन्हें रात के समय में अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है। किसान और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसका प्रयास जारी है।

    Share:

    लक्ष्य से 115 करोड़ दूर है पंजीयन विभाग

    Tue Mar 11 , 2025
    20 दिन बचे है शेष, कैसे होगी इतनी बड़ी राशि की वसूली उज्जैन। इस साल रजिस्ट्री कार्यालय में राजस्व वसूली का लक्ष्य 540 करोड़ रुपए है, लेकिन 11 माह में पंजीयन विभाग 425 करोड़ की ही वसूली कर पाया है। अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने के लिए मात्र 20 दिन का समय शेष बचा हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved