देश

जिमखाना में युवती की जलकर मौत, मोबाइल पर बात करते हुए गई थी बाथरूम के अंदर

लखनऊ (Lucknow) । लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग स्थित जिमखाना क्लब के सर्वेन्ट क्वार्टर में रहने वाली सीमा (28) का जला शव बाथरूम (bathroom) में सोमवार को मिला। इस चर्चित क्लब के बाथरूम से आग की लपटें निकलती देख वहां के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर सीमा का जला शव मिला। बाथरूम में उसका मोबाइल भी मिला जो कि काफी जल गया था। पता चला कि मौत से ठीक पहले लड़की मोबाइल (Mobile) पर किसी से बात कर रही थी। शुरुआती पड़ताल में पुलिस का कहना है कि युवती ने किसी से बात करते हुये ही खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली है। दो अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। साथ ही युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवायी गई है। मौके पर कोई सुसाइड नोट (Suicide note) नहीं मिला है।


जिमखाना क्लब में युवती की जलकर मौत की सूचना से हड़कम्प (stirring) मच गया था। यही वजह थी कि एसीपी कैसरबाग प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, इंस्पेक्टर कैसरबाग रामेन्द्र तिवारी और क्लब के पदाधिकारी वहां पहुंच गये थे। फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई थी। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से कुछ देर पूछताछ की, पर खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है। वहीं कई लोगों ने इस घटना को संदिग्ध भी बताया।

बाथरूम से आग की लपटें देख शोर मचाया
बस्ती के छावनी निवासी देवी प्रसाद 25 साल से इस जिमखाना क्लब में नौकरी कर रहे हैं। वह परिवार के साथ यही सर्वेन्ट क्वार्टर में रहते हैं। सोमवार सुबह उनकी बेटी बाथरूम में गई। कुछ देर बाद बाथरूम से लपटें निकलने लगीं। यह देख परिवारीजन व पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बाथरूम आग की लपटों से घिरा हुआ था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर सीमा को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह कदम क्यों उठाया सीमा ने
जिमखाना क्लब परिसर में रहने वाले अन्य लोगों के बीच यह चर्चा रही कि आखिर सीमा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। रिश्तेदारों ने बताया कि सीमा ने स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। वह आगे नौकरी करने की बात भी कहती रहती थी। यहां पर उसके अलावा पिता, भाई सोनू और भाभी साथ में रह रहे थे। एसीपी ने बताया कि घर वाले कुछ खुलकर अभी नहीं बोल रहे हैं। इन लोगों से मंगलवार को फिर बात की जायेगी।

मोबाइल पर बात करते हुए बाथरूम में गई
पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की। जला हुआ मोबाइल भी बाथरूम में मिला। इसी आधार पर कैसरबाग पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि सीमा हादसे के समय किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसने खुद को आग लगा ली। अब तक की पड़ताल में यह खुदकुशी ही लग रही है। परिवारीजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही कोई तहरीर दी है। एसीपी प्रकाश चन्द अग्रवाल ने बताया कि सीमा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवायी गई है।

Share:

Next Post

मां दुर्गा पर टिप्पणी पर हाईकोर्ट ने कहा, 'बगैर सोचे समझे बोलने का लाइसेंस नहीं है अभिव्यक्ति की आजादी'

Tue Jun 6 , 2023
प्रयागराज (Prayagraj) । इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी (freedom of expression) का मतलब भाषा के अबाध उपयोग का लाइसेंस नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया (social media) वैश्विक प्लेटफार्म है। यह लोगों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी का उपयोग करने का महत्वपूर्ण […]