• img-fluid

    कमरे से रोज आती थी खटखट की आवाज, अंदर चल रहा था गजब का खेला; तभी पहुंची पुलिस, फिर…

  • July 27, 2024

    भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. परलाखेमुंडी इलाके के परला साही इलाके की एक महिला ने पुलिस में पति की किडनैपिंग की केस दर्ज करवाई थी. जब जांच करते हुए पुलिस ने एख चिल्का लेक एरिया के एक लॉज में छापेमारी की. वहां से चारों किडनैपर्स को अरेस्ट किया. पुलिस के उनके पास से एक टीन का डिब्बा मिला, जिसे उन्होंने नकली नोट छापने की मशीन बना रखा था.

    पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान दीपक बेहरा, कबीराज मल्ली, चैतन्य मल्ली और सिबाजी मल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को टिन के डिब्बे को नोट छापने की मशीन बताकर लोगों को बेच कर लोगों को ठगा था.


    पुलिस ने बताया कि दरअसल, उन्होंने एक टिन के डिब्बे के अंदर एक मोटर, रबर रोलर और बाहर में स्वीच-लाइट लगाकर एक इलेक्ट्रिक मशीन बना दिया था. ऐसा लगता था मानों जैसे सच में ही यह नोट छापने की मशीन हो. झूठ में इससे नोट निकालकर लोगों को बेवकूफ बना कर ठगते थे. पुलिस ने बताया कि उनके टिन के डिब्बे में मशीन चलने की वजह से आवाजें निकलती थी और लोगों को लगता था कि इससे नोट प्रिंट होकर निकल रहें हैं.

    पुलिस ने बताया कि मिनी लिमा नाम की महिला के शिकायत पर हमने किडनैपर्स की तलाश शुरू की. लिमा ने अपने शिकायत में बताया कि किडनैपरों ने उससे उसके पति के रिहाई के बदले कुछ 30 लाख रुपये मांगे थे. मैंने जैसे तैसे करके उनको 6 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए थे, तभी उन्होंने बाकी के 24 लाख की मांग की.तब जाकर उसने पुलिस की मदद ली और किडनैपर्स की गिरफ्तारी हो पाई. पुलिस ने उनको चिल्का झील के पास के एरिया के एक लॉज से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

    Share:

    एमपी : राम वन गमन पथ सहित 127 योजनाओं पर बिना अनुमति नहीं होगा भुगतान

    Sat Jul 27 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) सरकार (Government) ने खर्चों में कटौती के बाद अब कई योजनाओं में भुगतान (payment) को लेकर शर्तें लगा दी हैं। वित्त विभाग की तरफ से वित्तीय वर्ष 2024-2025 की शेष अवधि के लिए बजट आवंटन एवं व्यय की कार्ययोजना के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए। इसमें राम वन गमन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved