बड़ी खबर व्‍यापार

सितंबर महीने में नहीं मिली महंगाई से राहत, खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी पहुंची

नई दिल्‍ली। लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर में उछाल देखने को मिला है. सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.41 फीसदी पर जा पहुंची है. अगस्त में 7 फीसदी और जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी रही थी. एक वर्ष पूर्व सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.35 फीसदी रही थी. खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी उछाल देखने को मिला है. सितंबर महीने (september month) में खाद्य महंगाई दर 8.60 फीसदी पर जा पहुंचा है जो अगस्त में 7.62 फीसदी था. सितंबर महीने में महीने में शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में खाद्य महंगाई दर में उछाल आया है.



महंगाई ने रूलाया
सितंबर महीने में शहरी और ग्रामीण (urban and rural) दोनों ही इलाकों में खुदरा महंगाई दर में भारी उछाल देखने को मिला है. शहरी इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.27 फीसदी रहा है जो अगस्त में 6.72 फीसदी था जबकि ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.56 फीसदी रहा है जो अगस्त में 7.15 फीसदी रहा था. शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 8.65 फीसदी रहा है जो अगस्त में 7.55 फीसदी रहा था. जबकि ग्रामीण इलाकों में महंगाई गर सितंबर महीने में 8.53 फीसदी रहा है जो अगस्त में 7.60 फीसदी रहा था.

खाद्य महंगाई में भारी उछाल
सितंबर महीने में एक बार फिर से खाद्य महंगाई दर ( Food Inflation) में बढ़ोतरी आई है. खाद्य महंगाई दर 8.60 फीसदी पर जा पहुंची है जो अगस्त में 7.62 फीसदी थी. जबकि जुलाई में 6.75 फीसदी और जून में 7.75 फीसदी खाद्य महंगाई दर रही थी. साग-सब्जियों (Vegetables) की कीमतों में भारी उछाल के चलते सितंबर महीने में साग-सब्जियों की महंगाई दर 18.05 फीसदी रही है जबकि अगस्त 2022 में 13.23 फीसदी रही थी.

महंगी होगी EMI!
खुदरा महंगाई दर फिर 7 फीसदी के ऊपर जा पहुंचा है जो आरबीआई के टोलरेंस लेवल 6 फीसदी से ज्यादा है. महंगाई के चलते पहले ही आरबीआई 5 महीनों में 1.90 फीसदी रेपो रेट बढ़ा चुका है जिससे लोगों पर महंगी ईएमआई की मार पड़ी है. खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी के बाद ये डर समा गया है कि क्या आम लोगों को महंगी ईएमाई से राहत मिलेगी भी या नहीं.

Share:

Next Post

भगोड़ा नीरव मोदी भारत आने पर कर सकता है आत्महत्या, UK की कोर्ट में चल रही बहस

Thu Oct 13 , 2022
लंदन। क्या भगोड़ा हीरा व्यापारी (Fugitive diamond trader) नीरव मोदी (Nirav Modi) भारत (India) आने पर आत्महत्या (suicide) कर सकता है? इस मुद्दे पर ब्रिटेन की अदालत में बहस (UK court debate) हो रही है। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) कर्ज घोटाले (Punjab National Bank (PNB) loan scam) के मामले में लगभग दो […]