देश मध्‍यप्रदेश

नौतपा में गर्मी से मिली थी मामूली राहत, अब आसमान से बरस रही आग

बैतूल। नौतपा (Nautapa) के शुरूवाती सात दिनों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के करीब रहने से गर्मी से मामूली राहत मिली थी। नौतपा खत्म होने के बाद गर्मी के तेवर ठण्डे पडऩे (cool down in summer) की बजाए आसमान से आग बरस रही है। नौतपा खत्म (Nautpa is over) होने के बाद तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री के बीच चल रहा है जिससे एक बार फिर जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है।



रविवार को बैतूल में अधिकतम तापमान 41.8 एवं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 41.2 तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री था। मानसून की लेटलतीफी के चलते अभी 3-4 दिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बैतूल जिले में लू चलने की चेतावनी दी है।

Share:

Next Post

झड़ते बालों से निजात पाने के लिए घर पर ऐसे बनाकर लगाएं प्‍याज का तेल

Mon Jun 6 , 2022
नई दिल्ली। आज हर दूसरा व्यक्ति बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। यूं तो बालों के झड़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोगों के बाल टेंशन या डिप्रेशन की वजह से झड़ रहे हैं। अगर आपको भी हेयरफॉल की समस्या है तो प्याज का तेल आपकी समस्या […]