इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 महीने में होंगी 225 विषयों की परीक्षाएं

  • यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग एक्शन में

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग अब पूरे एक्शन दिख रहा है। दरअसल आगामी 4 महीनों में 3 लाख से ज्यादा छात्रों की परीक्षा के लिए शुरुआती आकलन हो चुका है। पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 25 फरवरी तक परीक्षा फार्म छात्रों को जमा करने होंगे।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन करीब 280 कॉलेजों से संबद्धता रखता है, जिसमें तीन लाख से ज्यादा छात्र अध्ययनरत हैं। आने वाले 4 महीनों में यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग 225 विषयों की परीक्षाएं कराने के लिए प्रारंभिक कार्यप्रणाली तय कर चुका है। सिर्फ लॉ और बीएड के छात्रों के लिए बोर्ड ऑफ स्टडी और डीन के साथ चेयरमैन की बैठक के बाद इन छात्रों की परीक्षा का निर्णय लिया जाएगा। कुल मिलाकर यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग कोरोना काल के बाद बड़ी चुस्ती-फुर्ती के साथ वर्ष 2020-21 की परीक्षा की तैयारियां कर चुका है। मार्च महीने में यूजी पहले और तीसरे, पांचवें, पीजी के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं असाइनमेंट के आधार पर होंगी, यानी इन छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा, जिनकी संख्या करीब 50 हजार बताई जा रही है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा मशक्कत यूनिवर्सिटी को यूजी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर एवं पीजी के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के लिए करना पड़ेगी। इसमें करीब सवा दो लाख छात्रों को शामिल होना है। इसके साथ ही लॉ व बीएड की परीक्षा के लिए अलग से बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा। कुल मिलाकर छात्रों के सामने परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। आगामी दिनों में यूनिवर्सिटी प्रबंधन को टाइम टेबल अनुसार परीक्षाएं कराने की चुनौती बरकरार रहेगी।
हमारी तैयारियां पूरी, छात्रों को नहीं आएगी परेशानी
परीक्षा विभाग अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर रहा है। छात्रों को कोई दिक्कत न आए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। हाल ही में हुई लॉ परीक्षा के रिजल्ट 2 सप्ताह में आ जाएंगे, वहीं परीक्षा के साथ परिणाम समय पर देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। -डॉ. अशेष तिवारी, परीक्षा
नियंत्रक


Share:

Next Post

INDORE : बच्चें को जहर पिलाकर दी जान, दोनों बच्चें की हालत गंभीर

Fri Feb 12 , 2021
इंदौर। ममता ने क्रूरता दिखाते हुए अपने दो मासूम बच्चों (Children) को जहर (poison)  दिया और फिर जहर खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि जिस महिला ने आत्महत्या की थी, उसका पति भी जहर के संपर्क में आ गया। उसका भी इलाज चल रहा है। मासूम बच्चों को देर रात इंदौर […]