इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राइट होंगे दो और लेफ्ट टर्न

  • सम्मेलन निपटने के बाद शुरू होगा नंदलालपुरा से गौतमपुरा सडक़ का काम

इन्दौर। स्मार्ट सिटी एरिया क्षेत्र में कई सडक़ों के काम लंबित पड़े हैं, लेकिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन के चलते मामला रोक दिया गया है। अब सम्मेलन निपटते ही निगम सबसे पहले नंदलालपुरा चौराहे से कबूतर खाना होते हुए गौतमपुरा तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम शुरू करेगा। बाधाएं पहले चिन्हित की जा चुकी है। सडक़ का एक हिस्सा कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा चौराहे तक बना दिया गया है।

कई प्रमुख सडक़ों के चौड़ीकरण का मामला 6 माह पहले प्रस्तावित था, लेकिन कई जगह बाधाओं के कारण निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने नपती कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इनमें सुभाष मार्ग की सडक़ से लेकर जिंसी से किला मैदान तक की सडक़ का मामला शामिल है। इसके अलावा नंदलालपुरा से गौतमपुरा तक की सडक़ भी आधी ही बन पाई है। अधिकारियों के मुताबिक कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा चौराहा होते हुए गौतमपुरा तक सडक़ दो हिस्सों में बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इसमें से कृष्णपुरा से नंदलालपुरा चौराहे तक सडक़ बना दी गई है। अब नंदलालपुरा चौराहे से कबूतरखाना होते हुए गौतमपुरा तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना है, जिसके लिए बाधाएं चिन्हित कर ली गई थीं और सवा सौ से ज्यादा बाधाएं सामने आई थीं। अब प्रवासी सम्मेलन निपटते ही निगम इस सडक़ पर काम शुरू करने की तैयारी में है, क्योंकि उक्त मार्ग पर ट्रैफिक का सबसे ज्यादा कबाड़ा हो रहा है। दूसरी ओर जवाहर मार्ग शनि मंदिर के आगे चौराहे से पंढरीनाथ जाने वाले मार्ग का लेफ्ट टर्न भी चौड़ा किए जाने का प्रस्ताव है। आड़ा बाजार से सीधे वाहन चालक उक्त चौराहे से होते हुए पंढरीनाथ तक जाते हैं। दोनों ओर के यातयात के कारण वहां रोज जाम की स्थिति बनती है।


यहां लेफ्ट टर्न कैसे होगा राइट…मंदिर की आड़ में फिर शुरू हो गए कब्जे
पिछले दिनों नगर निगम ने तमाम मशक्कतों के बाद नवलखा चौराहे के अतिक्रमण हटाए थे और लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम पूरा किया था, लेकिन थोड़े ही दिन में वहां लेफ्ट टर्न के आसपास के हिस्सों में और मंदिर की आड़ में कब्जे शुरू हो गए हैं। कई लोगों ने दुकानें लगा ली हैं। शहर के लेफ्ट टर्नों को चौड़े करने के काम निगम की यातायात शाखा द्वारा शुरू किए गए थे, जिनमेंं अग्रेसन चौराहा, नवलखा चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, विजयनगर चौराहा, लसूडिय़ा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा और कई अन्य चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े कर वहां सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए थे। लेफ्ट टर्न बनने के बाद वहां यातायात जाम की शिकायतें दूर हुई थीं, लेकिन थोड़े ही समय में नवलखा चौराहे के लेफ्ट टर्न के आसपास फिर कब्जे शुरू हो गए। वहां मंदिर की आड़ में और कुछ अन्य स्थानों पर दुकानें लगाने के साथ-साथ कई लोगों ने व्यापार-व्यवसाय के लिए कब्जा कर लिया है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शिकायतें मिली हैं और एक-दो दिन में निगम टीम वहां कार्रवाई के लिए जाएगी।

विजयनगर की रोटरी टूटना शुरू
नगर निगम ने आखिरकार विजयनगर की विशालकाय रोटरी को तोडऩे का काम शुरू कर दिया। कई बार यातायात पुलिस ने भी रोटरी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। अब मेट्रो के पिलर और अन्य कारणों के चलते निगम ने उसे हटाने का निर्णय ले लिया था।
संभवत: इन्दौर में सबसे बड़ी रोटरी विजय नगर की मानी जाती रही है और वर्षों पहले इसका निर्माण किया गया था तो उस समय यातायात का दबाव इतना नहीं हुआ करता था, लेकिन अब ट्रैफिक का दबाव बढऩे के कारण तमाम दिक्कतें आने लगी थीं। रोटरी के बीचोंबीच फव्वारे और सौंदर्यीकरण के कई काम निगम ने कुछ दिनों पहले ही कराए थे। अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो पिलर और अन्य कारणों के चलते रोटरी को हटाने का निर्णय पिछले दिनों लिया था और कल शाम से रोटरी मजदूरों और जेसीबी की मदद से तोडऩा शुरू कर दिया। दो से तीन दिनों में पूरी तरह रोटरी तोड़ दी जाएगी। यह काम रात में अधिकांश किया जा रहा है, ताकि यातायात में बाधा न पहुंचे।

Share:

Next Post

ट्रेन से अपने बच्चे को फेंकती मां.. पड़ी यात्री की नजर... बची जान

Sat Dec 17 , 2022
बांदा। बांदा (Banda) में अपने पति (Husband) से लड़ाई के बाद गुस्से में पत्नी (Wife) अपनी 3 माह की बच्ची को लेकर ट्रेन (Train) में चढ़ी। वह बच्ची को चलती ट्रेन से फेंकना चाहती थी। एक जागरूक यात्री को महिला पर शक हुआ। उसने महिला के पास जाकर उससे चर्चा की और कहा कि अगर […]