टेक्‍नोलॉजी

Twitter में आपके लिए आने वाले हैं ये 3 नए फीचर्स, Elon Musk ने जारी की लिस्ट

नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जल्द ही यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं, नए और अपकमिंग ट्विटर फीचर्स के बारे में खुद ट्विटर के नए बॉस Elon Musk ने जानकारी दी है. एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नए फीचर्स के बारे में घोषणा की है. कुछ फीचर्स तो इस हफ्ते के अंत तक रोलआउट कर दिए जाएंगे. आइए आपको एक-एक कर सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

Twitter Features

  1. रिकॉमेंडेड वर्सेस फॉलोड Tweets के बीच मूव करने के लिए स्वाइप लेफ्ट/राइट जो एक बड़े UI ओवरहाल का हिस्सा है. कंपनी इस फीचर को इसी हफ्ते के अंत तक रोल आउट करना शुरू कर देगी.
  2. दूसरा ट्विटर फीचर है बुकमार्क बटन, इस ट्विटर फीचर को यूजर्स के लिए एक हफ्ते बाद जारी किया जाएगा. आइए अब आप लोगों को तीसरे और आखिरी अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी देते हैं.
  3. तीसरा फीचर है, लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क द्वारा किए गए ट्वीट से इस बात की जानकारी मिली है कि इस फीचर को फरवरी माह के शुरुआत में जारी किया जाएगा.

एलन मस्क के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि लॉन्ग-फॉर्म ट्वीट्स के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा है. ट्विटर में अब तक हुए बदलाव और अपडेट्स काफी पसंद आए हैं.

Twitter Layoffs: जारी है छंटना का सिलसिला
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एलन मस्क अब भी ट्विटर से लोगों की छंटनी कर रहे हैं. कंपनी ने इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन देखने वाली ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के अलावा हेट स्पीच और उत्पीड़न से संबंधित मामलों को संभालने वाली टीम से एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Share:

Next Post

42 क्विंटल अनाज से बनाई मां अहिल्या की पेंटिग, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बनी आकर्षण का केंद्र

Sun Jan 8 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मां अहिल्या की एक मनमोहक पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है. बेहतरीन साज-सज्जा के साथ बनी यह पेंटिंग 42 क्विंटल अनाज से बनी है और इसे हरदा और इंदौर के 50 कलाकारों ने मिलकर बनाया है. यह पेंटिंग इतनी खूबसूरत है कि इस सम्मेलन में […]