जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन 4 राशि वालों को जल्‍द मिलेगी साढ़े साती-ढैय्या से मुक्ति, शनिदेव की बरसेगी मेहरबानी

नई दिल्‍ली. ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में शनि के गोचर को सबसे ज्‍यादा महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि यह ग्रह सबसे ज्‍यादा धीमी चाल चलता है. लिहाजा इसमें होने वाले परिवर्तनों का असर भी लंबे समय तक रहता है. ढाई साल बाद होने जा रहा शनि का राशि परिवर्तन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ(very good) साबित होगा. साथ ही कुछ अन्‍य राशियों पर इसका बुरा असर भी पड़ेगा.

साढ़े साती-ढैय्या से मिलेगी मुक्ति
29 अप्रैल 2022 को शनि का गोचर(Saturn transit) होते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. लेकिन मीन राशि के जातकों पर इसका पहला चरण शुरू हो जाएगा. इसी तरह मिथुन और तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन कर्क और वृश्चिक वालों पर ढैय्या शुरू हो जाएगी. लिहाजा इन जातकों को इस दौरान बहुत संभलकर रहना होगा.

मेष (Aries)
शनि का गोचर मेष राशि के जातकों को मेहनत का पूरा फल दिलाएगा. उन्‍हें धन लाभ भी होगा. नई नौकरी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. वर्कप्‍लेस पर सम्‍मान-प्रमोशन मिलने के योग हैं.


वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों को मनचाही नौकरी मिलने की पूरी संभावना है. करियर में तरक्‍की मिलेगी. आय बढ़ेगी. कुल मिलाकर समय फायदेमंद रहेगा. इसके अलावा अब तक अटके रहे काम भी अब बनने लगेंगे.

मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों की आय बढ़ेगी. रुके हुए काम बनने लगेंगे. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. जो लोग किसी बीमारी से परेशान थे, उन्‍हें राहत मिलेगी.

कन्या (Virgo)
कन्‍या राशि के जातकों को कई तरह से लाभ होगा. इंटरव्‍यू-परीक्षा में सफलता मिलेगी. पैसा कमाने के कई मौके मिलेंगे. सैलरी बढ़ सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

भारत माता की जय बोलने पर काट दी थी शख्स की जुबान, Vivek Agnihotri ने शेयर किया डरावना सच

Sat Apr 2 , 2022
नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने एक नई बहस शुरू कर दी है. कुछ लोग इस फिल्म को काला सच बता रहे हैं तो कुछ इसे झूठ बता रहे हैं. अब अपनी फिल्म में उठाए मुद्दे की सच्चाई साबित करने के लिए खुद फिल्म के डायरेक्टर […]