खेल

रांची टेस्ट में रोहित शर्मा के निशाने पर रहेंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, बन सकते इस मामले में पहले खिलाड़ी

डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को तो इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया था, वहीं अगले 2 मैचों में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ सीरीज में अभी 2-1 की बढ़त बना रखी है। अब इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जो पहले 2 मुकाबलों में खामोश था वह बोलता हुआ दिखाई दिया। रोहित ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए, वहीं अब वह रांची टेस्ट मैच में भी रोहित 5 बड़े कीर्तिमान अपने बल्ले से बना सकते हैं।

टेस्ट में 4000 रन पूरे करने से सिर्फ 32 रन दूर
रोहित शर्मा ने जबसे भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है, उसके बाद से उनका बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। वहीं रांची टेस्ट में रोहित अगर 32 रन और भी बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह 17वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा इस फॉर्मेट में बतौर भारतीय कप्तान 1000 रन पूरे करने के लिए रोहित को सिर्फ 70 रनों की और दरकार है। रोहित यदि ये कारनामा करने में भी कामयाब होते हैं तो टेस्ट में वह हजार रन बतौर कप्तान बनाने वाले टीम इंडिया के 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे।


7 छक्के लगाते इस मामले में रोहित बन जाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले खिलाड़ी
वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से पहचाने जाने वाले रोहित शर्मा के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अब तक 593 छक्के हैं, जिसमें रांची टेस्ट में यदि रोहित 7 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 600 सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित को अपने 50 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 2 सिक्स और लगाने हैं। बेन स्टोक्स के बाद रोहित डब्ल्यूटीसी में 50 छक्के लगाने दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने अब तक 2932 रन बनाए हैं, जिसमें यदि वह 32 रन और बना लेते हैं तो इस लिस्ट में टॉप पर काबिज डेविड वॉर्नर जिनके नाम 2423 रन हैं उनको पीछे छोड़ने के साथ पहले नंबर पर काबिज हो जाएंगे।

Share:

Next Post

जम्मू के लिए 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Tue Feb 20 , 2024
जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जम्मू के लिए (For Jammu) 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक की (Worth more than Rs. 32 Thousand Crore) विकास परियोजनाओं (Development Projects) की घोषणा की (Announced) । इनमें से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कई का शिलान्यास मंगलवार को पीएम मोदी के द्वारा किया […]