जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

धनतेरस पर कुबेर देव के ये 5 मंत्र करेंगे आपको धनवान

नई दिल्ली: हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Thirteenth date) को धनतेरस मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी (Lord Ganesha and Mata Lakshmi) के साथ ही धन के देवता भगवान कुबेर की पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यता (religious affiliation) के अनुसार इसी दिन समुंद्र मंथन (ocean churning) के दौरान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे.

धनतरेस पर कुबेर देव की पूजा-पाठ और पूजा में कुबेर मंत्र का जाप जरूर करें. इससे भगवान कुबेर देव प्रसन्न होकर आपको धन-धान्य का आशीर्वाद देते हैं. बता दें कि इस साल धनतेरस का पावन पर्व रविवार 23 अक्टूबर 2022 को है. आचार्य गुरमीत सिंह जी से जानते हैं कुबेर देव की पूजा और मंत्रों के बारे में.

अष्टलक्ष्मी कुबेर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः। जाप विधि- कुबेर देव की कृपा प्राप्त करने के लिए यह मंत्र फलदायी माना जाता है.धनतेरस के दिन यदि आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपको धन, पद, प्रतिष्ठा, सम्मान और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


अमोघ मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये॥ धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥ जाप विधि- इस मंत्र का जाप दक्षिण दिशा की ओर मुख करके 108 बार करना लाभकारी होता है. जाप करते समय समय कुछ कौड़ी अपने पास रखें.

धन प्राप्ति के मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥ जाप विधि- धनतरेस पर कुबेर देव की पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करें. इससे धन की कमी नहीं होती और व्यक्ति सभी भौतिक सुखों को प्राप्त करता है.

पंच त्रिंशदक्षर मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धि देहि दापय स्वाहा॥ जाप विधि-इस मंत्र का जाप करने से अनंत वैभव और धन की प्राप्ति होती है. दक्षिण दिशा की ओर मुख करके इस मंत्र का जाप करने से यह सिद्ध होता है.

अष्टाक्षर मंत्र
ॐ वैश्रवणाय स्वाहा:।।

कुबेर देव पूजा विधि
धन के देवता भगवान कुबेर की पूजा के लिए धनतेरस का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. इसके अलावा आप प्रतिदिन या किसी भी चंद्र मास के 13वें दिन भगवान कुबेर की पूजा जरूर करें. कुबेर देव की पूजा के लिए सबसे पहले पूजा स्थान को साफ कर एक पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. इसके बाद कुबेर देव की प्रतिमा या कुबेर यंत्र को स्थापित करें. फिर पीले अक्षत, सिंदूर, हल्दी और पुष्प चढ़ाएं. अब कुबेर मंत्रों का जाप करें. इसके बाद कुबेर देवता की आरती करें. इस तरह के कुबेर देवता की पूजा और मंत्रों का जाप करने से धन से जुड़ी सभी समस्या का निदान होता है.

Share:

Next Post

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए CM शिवराज ने बताया बड़ा प्लान

Fri Oct 21 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुए ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने एमपी में निवेश को लेकर उद्योगपतियों (industrialists) से मुलाकात की और उन्हें अगले साल की शुरुआत में इंदौर में […]