खेल

T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के ये 6 खिलाड़ी, इस बार इन प्लेयर्स को मिला मौका

नई दिल्ली। पिछले साल बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में खेले गए टी20 विश्‍व कप (t20 world cup) में टीम इंडिया का प्रदर्शन (India’s performance) खराब था। यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में 6 बदलाव किए हैं। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 6 खिलाड़ियों की छुट्टी हो चुकी है, जबकि इस बार कुछ नए और अनुभवी खिलाड़ियों (experienced players) को मौका दिया गया है। इनमें से एक खिलाड़ी को रिजर्व में भी शामिल किया गया है।



आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में से 6 खिलाड़ियों को पहले ही बाहर किया जा चुका है, जिनमें ईशान किशन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा हैं। इनमें से पांच खिलाड़ियों को फॉर्म के आधार पर टीम से बाहर होना पड़ा है, जबकि रविंद्र जडेजा चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, मोहम्मद शमी को इस बार रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है।

टीम सलेक्शन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
इन 6 खिलाड़ियों की जगह इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को टीम में चुना गया है। ये सभी खिलाड़ी फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा हैं, जबकि इस साल भी रिजर्व में दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई का नाम रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है, जो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

Share:

Next Post

तेलंगाना: सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, हादसे में 6 लोगों की मौत

Tue Sep 13 , 2022
हैदराबाद। तेलंगाना(Telangana) की राजधानी हैदराबाद(Hyderabad) से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम (Electric Bike Showroom) में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. देर रात हुई इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया. हैदराबाद के नॉर्थ जोन के […]