नई दिल्ली। हर देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) का एक वाहन होता है. इन वाहनों का अपना महत्व है. माना जाता है कि भगवान के साथ पशु-पक्षियों को उनके व्यवहार के अनुरूप जोड़ा गया है. मान्यता है कि पशु-पक्षियों की रक्षा हेतु उन्हें भगवान के वाहन के रूप में जोड़ा गया है. ताकि इनके प्रति हिंसा न हो. शनिदेव (Shani Dev) कई वाहनों की सवारी करते हैं. शास्त्रों में शनि के कुल 9 वाहनों का जिक्र किया गया है. व्यक्ति की कुंडली में नक्षत्र, वार और तिथि की गणना से जान सकते हैं कि जातक की राशि में शनिदेव ने किस वाहन के साथ गोचर (transit) किया है. आइए जानते हैं शनि का कौन सा वाहन आपके के लिए होता है शुभ और कौन सा अशुभ.
घोड़ा
घोड़े (horses) को शक्ति का प्रतीक माना गया है. जब शनिदेव इस पर सवार हों तो शत्रु पर विजय पा सकते हैं लेकिन जोश में होश न खोएं. क्योंकि इस अवधि में जातक ऊर्जा से भरा होता है.
हंस
शनि का सबसे शुभ वाहन हंस माना गया है. जब शनिदेव हंस(Shanidev Hans) पर सवार होते हैं तो इस अवधि में आर्थिक में सुधार देखने को मिलता है. इसे व्यक्ति के मान-सम्मान का प्रतीक भी माना गया है.
कौवा
कौवे (crows) को शनिदेव का अशुभ वाहन माना जाता है. इस अवधि में परिवार में क्लेश बढ़ जाते हैं. इस दौरान धैर्य रखें, जल्दबाजी में लिया गया फैसला नुकसान दायक हो सकता है.संयम से काम करें.
भैंसा
शनिदेव जब भैंसे पर सवार हो तो समझदारी और चतुराई से काम करना चाहिए. शनिदेव के वाहन भैंसे को शुभ-अशुभ (good and bad) दोनों माना गया है. इस अवधि में मिला-जुला फल प्राप्त होता है.
गधा
गधे को शनिदेव का अशुभ वाहन माना गया है. इस दौरान काफी संघर्ष करना पड़ता है. काफी कोशिश के बाद कामयाबी हासिल होती है.
हाथी
शनिदेव की सवारी हाथी (elephant) को शुभ नहीं माना जाता है. ये आपकी आशाओं के विपरित फल देता है.इस अवधि में साहसी बनें.
सिंह
न्याद देवता शनि की सवारी अगर सिंह हो तो दुश्मन पर विजय पाने में मदद मिलती है. ये वाहन शुभ माना जाता है.
मोर
शनि की का वाहन मोर हो तो शुभ फल होता है. इसे जीवन में उमंग का सूचक माना गया है.जब शनिदेव इस पर सवार हों तो आपको सौभाग्य मिल सकता है.
(नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इनका यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved