विदेश

शर्मिंदगी के शिकार हुए ये नेता, जूम मीटिंग के दौरान बिना कपड़ों के पीछे खड़ी हो गई पत्‍नी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) की वजह से अब ज्यादातर कामकाजी लोग घर से काम कर रहे (Work From Home) हैं और इस दौरान सरकारी अधिकारियों और नेताओं की मीटिंग भी जूम ऐप(Zoom App) पर ऑनलाइन होती है. जूम मीटिंग (Zoom Meeting) के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जो लोगों के लिए शर्मिंदगी का विषय बन चुकी है.
ऐसा ही एक मामला दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में भी सामने आया है जब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चल रही मीटिंग के दौरान एक नेता की पत्नी बिना कपड़ों के (नग्न) अपने पति के पीछे खड़ी हो गई. मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं और सांसदों ने उस नेता को उसी दौरान बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सबको अपने स्क्रीन पर दिख रही है जिससे वो बेहद शर्मिंदा हो गए.



दरअसल दक्षिण अफ्रीका में 23 पारंपरिक नेताओं की संस्था नेशनल हाउस ऑफ ट्रेडिशनल लीडर्स (National House of Traditional Leaders) के एक सदस्य, Xolile Ndevu मंगलवार को बैठक के दौरान पूर्वी केपटाउन में कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में बात कर रहे थे. Xolile Ndevu बता रहे थे कि कैसे पूर्वी केपटाउन में डॉक्टरों के साथ मिलकर वो काम कर रहे हैं, इसी दौरान उनकी पत्नी अचानक बिना कपड़े पहने उनके पीछे दिखाई देने लगीं.
उन्हें फौरन मीटिंग में मौजूद एक नेता ने टोका, आपके पीछे खड़ी महिला ने ठीक से कपड़े नहीं पहने हैं. हम सब कुछ देख रहे हैं. क्या आपने उन्हें बताया नहीं कि आप मीटिंग में हैं. यह बहुत परेशान करने वाला है जो हम देख रहे हैं. ‘
जब Xolile Ndevu को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने अपना चेहरा अपने हाथों से ढंक लिया और माफी मांगने लगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खेद है. मैं कैमरे पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और मैंने पीछे नहीं देखा, मैं बहुत शर्मिंदा हूं.’
उन्होंने अगले दिन इस पर सफाई जारी करते हुए कहा, ‘यह जूम तकनीक हमारे लिए नई है और हमें कभी इसके लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया. हमारे घर में भी ये नया है इसलिए हम इसे सीखकर प्राइवेसी रख सकते हैं.

Share:

Next Post

Orissa Assembly : अध्यक्ष के पोडियम पर चप्पल फेंकने के मामले में तीन विधायक निलंबित

Sun Apr 4 , 2021
भुवनेश्वर । सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र  (Vidhan Sabha Speaker Surya Narayan Patra) के पोडियम पर चप्पल, पेन आदि फेंकने (Throwing slippers, pens etc. on the podium) के मामले में तीन विधायकों को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। तीनों विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से बाहर निकलने […]