टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचानें जल्‍द रही ये दो दमदार कार, फीचर्स देख आपको भी आ जाएगी पसंद

नई दिल्ली। ऑटो कंपनी ने MG मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि उसकी नई एस्टोर (जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन) 15 सितंबर को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। मिड-साइज़ SUV स्पेस में, इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और हाल ही में लॉन्च हुई Skoda Kushaq से होगा। वहीं, बहुप्रतीक्षित नई Force Grukha को भी उसी तारीख को अनवील किया जाएगा। कॉम्पैक्ट ऑफ-रोड एसयूवी बेहतर स्टाइलिंग, अधिक सुविधाओं और बीएस6-कंप्लायंट पावरट्रेन के साथ आती है। इसे भारत में कंपनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के खिलाफ पेश करने जा रही है, इस लेख के जरिये हम आपको अगले हफ्ते पेश होने वाली इन दोनों एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

MG Astor :
लंबाई में 4.3 मीटर मापने वाला, एस्टोर अपने सेगमेंट में पहला वाहन होगा जो लेवल 2 एडीएएस (उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली) और आई-स्मार्ट हब द्वारा संचालित व्यक्तिगत एआई सहायक की पेशकश करेगा। यह इन-कार कनेक्टिविटी सुविधाओं के लिए Jio e-SIM के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। SUV के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें तीन स्टीयरिंग मोड होंगे- डायनेमिक, नॉर्मल और अर्बन।


बिल्कुल नई MG Astor में 1.5L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120bhp/150Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा और एक 1.3L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो163bhp और 230Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इसे या तो मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

Force Gurkha :
पिछले साल के ऑटो एक्सपो में पहली बार Force Gurkha को अनवील किया गया था, नई फोर्स गुरखा बीएस 6-कंप्लायंट 2.6L डीजल इंजन के साथ आती है, जो 90bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें लॉकिंग फ्रंट और रियर डिफरेंशियल के साथ 4WD (फोर-व्हील-ड्राइव) सिस्टम मिलता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी उसी 5-स्पीड मैनुअल यूनिट से की जाएगी। केबिन के अंदर किए गए प्रमुख अपडेट में से एक है रियर में फ्रंट फेसिंग कैप्टन सीट्स। एसयूवी में डुअल-टोन इंटीरियर, सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड पर मैट ब्लैक फिनिश, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी यूनिट, पीछे के यात्रियों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट और बहुत कुछ है। बाहरी हिस्से में, नई गुरखा में डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप, संशोधित फ्रंट ग्रिल और बंपर, एक बड़ी रियर विंडशील्ड और पीछे के पैसेंजर्स के लिए बड़ी विंडो हैं।

Share:

Next Post

Diwali पर कर्मचारियों को मिल सकता है Gift

Mon Sep 13 , 2021
सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता भोपाल। प्रदेश सरकार (State Government) लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर दीपावली का तोहफा दे सकती है। अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार (Central Government) अपने कर्मचारियों के लिए इसे बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर चुकी है। लिहाजा, वित्त विभाग ने […]