उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन में सड़कों पर कचरा फैंकने वालों को पकड़ेगी तीसरी आंख

  • शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग नहीं कर रहे हैं शहरवासी-कालोनियों के बुरे हाल
  • नगर निगम की ओर से कालोनियों में लगेंगे 4 से 5 सीसीटीवी कैमरे, जुर्माने का चालन भी आनलाइन पहुँचेगा-निगम की गाडिय़ों में नहीं फेंकते

उज्जैन। शहर की सड़कों और कालोनियों में अब रहवासी या आम नागरिक सड़क पर कचरा नहीं फेंक सकेंगे। क्योंकि अब निगरानी के लिए हर स्थान पर तीसरी आंख मौजूद होगी। गंदगी करने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। नगर निगम इसकी तैयारी कर रहा है।
उज्जैन को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कई जतन और प्रयास किये जा रहे हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह लगातार मुस्तैद रहते हैं। हर दिन सफाई व्यवस्था को लेकर शहर का औचक निरीक्षण किया जाता है। नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी सफाई व्यवस्था को लेकर शहर में अलग-अलग अभियान चलता है लेकिन इसके बावजूद शहर और कॉलोनी में सड़कों पर कचरों के ढेर लगे होते हैं।


हर दिन सुबह कचरे की गाड़ी घर-घर पहुंचकर कचरा एकत्रित करती है लेकिन आज भी शहर की सड़क और कॉलोनियों में कचरों के कई ठीए बना रखे हैं जहां प्रतिदिन कचरा फेंका जाता है। उज्जैन नगर निगम द्वारा हर कहीं कचरा फेंकने वाले इन लापरवाह लोगों के लिए शहर की कालोनियों में सीसीटीवी लगाने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी और पार्षद सत्यनारायण चौहान ने बताया कि शहर की सभी कालोनी में 4 से 5 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों का सीधा कनेक्शन नगर निगम से होगा और सीसीटीवी में जो भी व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंकते हुए दिखेगा उसे पहली बार चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद भी अगर गलती की तो लापरवाह व्यक्ति पर जुर्माना किया जाएगा और वह जुर्माना भी ऑनलाइन वाहन के चालान की तरह घर पर पहुंचेगा। चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगने से कॉलोनियों की सुरक्षा भी होगी।

Share:

Next Post

छत्रीपुरा क्षेत्र में नशेडिय़ों ने गाडिय़ों में की तोडफ़ोड़ | Drug addicts vandalized vehicles in Chhatripura area.

Fri Dec 8 , 2023