मनोरंजन

‘राम तेरी गंगा मैली’ की ये एक्ट्रेस अब ऐसी दिखने लगी

मुंबई। ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) फेम एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) को शायद ही कोई भूला होगा. एक्ट्रेस की रंगत का जादू ही कुछ ऐसा चला था कि सभी उनके दीवाने हो गए थे. इनकी ग्लैमरस अदाओं ने लाखों दिलों पर कब्जा कर लिया था. मंदाकिनी (Mandakini) ने कई बोल्ड सीन दिए और वो लाइमलाइट में आ गई थीं.
कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद मंदाकिनी (Mandakini) ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था और ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. आज भी उनके फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन अब मंदाकिनी पहले जैसी नहीं रहीं. वो अब काफी बदल गई हैं.



मंदाकिनी (Mandakini) की लेटेस्ट फोटो खूब वायरल हो रही है. मंदाकिनी इन तस्वीरों में काफी बदली-बदली लग रही हैं. एक्ट्रेस की जो लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया में सामने आई है, उसमें वे ब्लू कलर का कढ़ाईदार कुर्ता, सफेद रंग की चुन्नी और आंखों पर गॉगल के साथ दिखाई दे रही हैं.
अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये तस्वीरें मंदाकिनी (Mandakini) के इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई हैं. वैसे बढ़ती उम्र के साथ मंदाकिनी ग्रेसफुल हो गई हैं. उनके फैंस उन्हें ‘स्टनिंग’ और ‘ब्यूटीफुल’ बता रहे हैं.
मंदाकिनी (Mandakini) की पर्सनल लाइफ की तो उनका नाम एक समय में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ भी जुड़ा था, कहा जाता है कि इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
बाद में मंदाकिनी (Mandakini) ने पूर्व बुद्धिस्ट मॉन्क Dr. Kagyur T. Rinpoche Thakur से शादी की है. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अब मंदाकिनी दलाई लामा की फॉलोअर बन चुकी हैं और तिब्बत में योग क्लासेस चलाती हैं. इतना ही नहीं, वे तिब्बती दवाइयां भी बेचती हैं.
मंदाकिनी (Mandakini) ने अपने फिल्मी करियर में ‘आग और शोला’, ‘अपने अपने’, ‘प्यार करके देखो’, ‘हवालात’, ‘नया कानून’, ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में काम किया. मंदाकिनी आखिरी बार साल 1996 में फिल्म ‘जोरदार’ में नजर आई थीं.

Share:

Next Post

WTC फायनल में हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने दिया बयान, कही बड़ी बात

Fri Jun 25 , 2021
  नई दिल्ली।न्यूजीलैंड (New Zealand) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को हराकर टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन (world champion) बन गई है. कीवी टीम ने 19 साल बाद आईसीसी (ICC) की कोई ट्रॉफी जीती है. उसने इससे पहले 2002 में आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी पर कब्जा किया था. कीवी टीम ने […]