विदेश

CORONA को लेकर इस अमेरिकी कंपनी का दावा, इससे जल्द उबरेगा भारत

वॉशिंगटन। परामर्श सेवाएं (Providing Consultancy Services) मुहैया कराने वाली कंपनी डेलॉयट (Deloitte) के सीईओ पुनीत रंजन ( CEO Puneet Ranjan) ने कहा कि भारत (India) पूरे दमखम के साथ कोविड-19 संकट से उबरेगा (Covid-19 Will Overcome Crisis) और 21वीं सदी निश्चित रूप से भारत की सदी (Century of India) है। रंजन ने कहा कि भारत सरकार (Government of India) ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने में अच्छा प्रदर्शन किया है।


भारतीय मूल के अमेरिकी दिग्गज कारोबारी एक साक्षात्कार में कहा कि यह भारत की सदी है और मैं इसके बारे में आश्वस्त हूं। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से अपनी (भारतीय) विरासत को देखते हुए थोड़ा पक्षपाती हूंलेकिन मुझे सच में पूरा भरोसा है कि यह भारत की सदी है, क्योंकि भारत में बड़ी संख्या में प्रतिभावान नौजवान हैं और यहां पिछले 75 वर्षों से लोकतांत्रिक परंपरा कायम है।

रंजन ने कहा कि महामारी ने सभी को प्रभावित किया है और भारत में सरकार ने जिस तरह से लॉकडाउन लागू किया तथा यहां की बड़ी आबादी को देखते हुए महामारी ने देश को बुरी तरह प्रभावित किया। रोहतक में जन्मे भारतीय मूल के सीईओ, जो 2015 से डेलॉइट की कमान संभाल रहे हैं, ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की हालिया रिपोर्ट को उल्लेखनीय बताया जिसमें भारत के लिए 12.5 प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि कोई भी पक्के तौर पर नहीं कह सकता है, लेकिन मैं वास्तव में मानता हूं कि भारत इस महामारी से सबसे तेजी से उबरेगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि बहुत तेजी से भरपाई होगी। भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और डेलॉइट के रूप में मैं भारत को लेकर आशावादी हूं। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद अप्रत्याशित वायरस है और भारत 1.3 अरब लोगों का देश है, जहां मुंबई में धारावी जैसे इलाके हैं, जो अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं और जहां तेजी से वायरस फैल सकता है।

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Apr 14 , 2021
युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया, बुधवार, 14 अप्रैल 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज का […]