टेक्‍नोलॉजी

WhatsApp में आ गया Amazon-Flipkart जैसा ये बड़ा फीचर, जाने कैसे करेगा काम

नई दिल्ली। WhatsApp पिछले कुछ समय से अपने प्लैटफ़ॉर्म पर शॉपिंग एक्सपीरिएंस पर ज़्यादा फ़ोकस कर रहा है। ये कंपनी के स्ट्रैटिजी का ही एक हिस्सा है। WhatsApp बिजनेस में शॉपिंग के लिए डेडिकेटेड बटन दिया था।

WhatsApp ने अब Carts की शुरूआत की है। लेटेस्ट अपडेट में Add to cart का बटन। अगर आपने कोई भी ई-कॉमर्स सर्विस यूज की है तो आपने Cart या Add to cart फीचर का इस्तेमाल किया ही होगा। WhatsApp बिज़नेस अकाउंट में प्रोडक्ट्स का कैटलॉग मिलता है और इसे नए फ़ीचर के ज़रिए कार्ट में ऐंड किया डा सकता है। ऐसा करके अलग अलग मर्चेंट्स के सामान को शॉपिंग के दौरान यूज़र्स कार्ट में रखते हुए शॉपिंग जारी रख पाएँगे।

WhatsApp के कार्ट फ़ीचर के तहत जैसे कुछ सामान आपने कार्ट में रखा तो उसे किसी भी समय हटा भी सकते हैं। ये फ़ीचर WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए है, लेकिन अगर नॉर्मल यूजर कुछ शॉपिंग के लिए मर्चेंट अकाउंट विजिट करता है तो ये ऑप्शन मिलेंगे। ग़ौरतलब है कि WhatsApp बिज़नेस को कंपनी लगातार एक्स्पैंड कर रही है। कंपनी चाहती है कि ज़्यादा से ज़्यादा छोटे बिज़नेस वॉट्सऐप पर आएँ ताकि ऐप का यूज बढ़े और ज़्यादा फ़ायदा।

Share:

Next Post

इमरान खान ने ट्विटर अकांउट से सभी को किया अनफॉलो, फिर ये हुआ उनके साथ

Wed Dec 9 , 2020
इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया। इसमें उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ भी शामिल हैं। जैसे ही ट्विटर यूजर्स की नजर इस पर पी तो उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने इमरान के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की। […]