खेल बड़ी खबर

टी20 वर्ल्ड कप में विराट के नाम दर्ज है यह बड़ा रिकार्ड, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं किंग कोहली

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन का समय रह गया है। दो सालों में लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित हैं। आईसीसी के इस मेगा इवेंट का पिछला संस्करण दुबई (Dubai) में 2021 में खेला गया था जहां फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। इस साल कंगारू टीम अपने ही घर खिताब को बचाने उतरेगी। टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हीरो (David Warner Hero) रहे थे। उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 289 रन बनाए थे। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। 6 वर्ल्ड कप खेल चुके वॉर्नर का यह पहला खिताब था। क्या आप जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द टूर्नामेंट (man of the tournament) का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं-



टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था, जहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में युवा भारतीय टीम (Indian team) ने तिरंगा लहराया था। भारत की जीत के बावजूद मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड पाकिस्तान के हरफनमौला शाहिद अफरीदी ले गए थे। आरपी सिंह (12) ने उस टूर्नामेंट में अफरीदी के बराबर विकेट चटकाए थे, वहीं गौतम गंभीर (227) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर थे।

इसके बाद 2009 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, 2010 में इंग्लैंड के केविन पीटरसन और 2012 में शेन वॉटसन ने यह खिताब जीता। लगातार 4 वर्ल्ड कप में 4 अलग अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे, मगर इसके बाद विराट कोहली ने लगातार दो बार यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

विराट कोहली को 2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। 2014 में किंग कोहली 319 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, वहीं 2016 में वह 273 रनों के साथ दूसरे पायदान पर थे। हालांकि दोनों ही बार भारत वर्ल्ड कप जीत नहीं पाया था। 2014 में भारत को फाइनल में श्रीलंका ने हराया था, वहीं 2016 में भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुआ था।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले विराट कोहली एक बार फिर अपनी पूरानी लय में लौट चुके हैं, ऐसे में इस साल भी उनसे आईसीसी के इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः शशि थरूर का आरोप, कहा-खड़गे का हो रहा स्वागत, मेरे साथ भेदभाव

Fri Oct 14 , 2022
नई दिल्ली। नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव (congress president elections) में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। आगामी 17 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) दोनों चुनावी कैंपेन (election campaign) में बिजी हैं। इस बीच गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष पद के […]