विदेश

इस अरब‍पति को कंगाल होते समय नहीं लगा, खाते में बचे सिर्फ 10 हजार

नई दिल्ली। कभी 57 वर्षीय रॉब लॉयड वेल्स(Rob Lloyd Wells) के सबसे धनी व्यक्तियों में से गिने जाते थे. लेकिन एक समय ऐसा आया जब यह सब कुछ उनसे छिन गया और वह कंगाली की कगार पर आ गए. खबरों के मुताबिक, रॉब का वार्षिक वेतन लगभग 3 करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक (Annual Salary Approx 3 Crore more than 52 Lakhs) था. साथ ही उनके बैंक में भी कई करोड़ों रुपये जमा थे.
उन्होंने रेसिंग यार्ड (racing yard) बनाने पर 60 करोड़ रुपये से अधिक खर्च (60 crores spent) किए थे और 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोड़े खरीदे (Purchased horses worth more than Rs 20 crore) थे. वह 3 अरब 73 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक(Owner of assets worth more than Rs 3 billion 73 crore) थे और उनकी ईटनफील्ड ग्रुप (Eatonfield Group) नामक कंपनी भी थी. वह साल 2009 में चैनल 4 के हिट शो द सीक्रेट मिलियनेयर में आ चुके हैं. लेकिन साल 2011 में प्रॉपर्टी मार्केट में नुकसान होने के कारण वह 2 अरब 62 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूब गए. इसी के साथ वह बहामास में एक ठगी का भी शिकार हो गए. यहां एक ठग ने उनसे डोडगी डील के जरिए करोड़ों की ठगी कर दी.


वहीं, पर्सनल लाइफ में भी रॉब के साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ. साल 2017 में एक रिएलिटी शो ‘द रियल हाउसवाइफ्स ऑफ चेशायर’ में रॉब की पार्टनर ने खुलासा किया था कि उन्होंने रॉब के साथ रहते हुए एक करोड़पति शख्स जॉन टेंपल से शादी कर ली. उस समय उसे रॉब के साथ एक बेटी भी हुई थी.
फिर साल 2020 में रॉब को उस समय झटका लगा जब उन्हें पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. उन्हें इस बात का तब पता चला जब वह लंदन मैराथन में भाग लेने पहुंचे थे और उस दौरान उनकी नाक से खून बहने लगा था. रॉब ने खुलासा किया कि वह इतना कुछ होने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे.
उन्होंने दो शादियां की और दोनों ही फेल रहीं. कुछ ही समय में उनके पास बैंक बैलेंस भी खत्म हो गया. उन्होंने कहा, ”मुझे उस समय लग रहा था जैसे कि मुझे एक पल के लिए सब कुछ मिल गया और अचानक से सब कुछ मुझसे दूर हो गया.”
रॉब को जब प्रॉपर्टी मार्केट में नुकसान हुआ तो उन्होंने अपनी कंपनी को दोबारा से खड़ा करने के लिए अपना रेसिंग यार्ड, घोड़े और फार्म सब कुछ बेच दिया. एक समय तो ऐसा भी आया जब रॉब के पास महज 10 हजार रुपये ही बैंक अकाउंट में बचे थे.
इसके बाद उन्होंने मारिया नामक महिला से तीसरी शादी की. उस समय वह अपनी पहली पत्नी से हुए तीन बच्चों के पिता भी थे. उन्होंने बताया, ”मारिया से शादी के बाद मैं काफी खुश रहने लगा. हमारे एक 6 साल की बेटी भी है.”
रॉब अब धीरे-धीरे अपना भविष्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही अपने कैंसर का इलाज भी करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. मैं हमेशा से ही सेहतमंद रहा हूं. इसलिए मेरे लिए इस बात को स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल था.”
उन्होंने आगे कहा, ”बिजनेस की अगर बात की जाए तो यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. मैंने कंपनी खड़ी की और सफल भी रहा. लेकिन अचानक से हुए नुकसान ने मेरी जिंदगी ही बदल दी.”

Share:

Next Post

दक्षिण अफ्रीका से Omicron का पीक हुआ खत्‍म, नए वेरिएंट से 50 दिनों में पाया काबू

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट Omicron को लेकर एक अच्छी खबर है. Omicron पर पूरी दुनिया चितिंत है लेकिन अब इससे जुड़ी जो सबसे बड़ी खबर आ रही है वो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से है. जहां Omicron का पहला मामला मिला था उस दक्षिण अफ्रीका में Omicron का पीक गुजर […]