टेक्‍नोलॉजी

स्टॉक क्लियर कर रही यह कार कंपनी, इन दो धांसू SUV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली: निसान इंडिया ने निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और निसान किक्स (Nissan Kicks) के लिए डिस्काउंट ऑफर पेश किया है. ये एसयूवी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और सर्विस पैकेज के रूप में कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. उनके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें.
निसान किक्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को चार भागों में बांटा गया है. ये ऑफ़र भारतीय बाजार के अलग रीजन जैसे पूर्व / पश्चिम, दक्षिण और उत्तर (दो विकल्प) में डिवाइड होते हैं.

निसान किक्स डिस्काउंट ऑफर


  • ईस्ट/वेस्ट रीजन
    एक्सचेंज बोनस: 30,000 रुपये तक (केवल टर्बो वेरियंट)
    नकद छूट: 18,000 रुपये तक (नॉन-टर्बो वेरिएंट)
    नकद छूट: 19,000 रुपये तक (टर्बो वेरियंट)
  • साउथ रीजन
    एक्सचेंज बोनस: 30,000 रुपये तक (केवल टर्बो वेरियंट)
    एक्सचेंज बोनस: 18,000 रुपये तक (नॉन-टर्बो वेरिएंट)
    नकद छूट: 10,000 रुपये तक (नॉन-टर्बो वेरिएंट)
    नकद छूट: 19,000 रुपये तक (टर्बो वेरियंट)
  • नॉर्थ रीजन – ऑफर 1
    एक्सचेंज बोनस: 30,000 रुपये (टर्बो वेरिएंट)
    2 साल का प्री-मेंटेनेंस सर्विस पैकेज (टर्बो वेरिएंट)
    3 साल का प्री-मेंटेनेंस सर्विस पैकेज (नॉन-टर्बो वेरिएंट)
  • नॉर्थ रीजन – ऑप्शन 2
    एक्सचेंज बोनस: 30,000 रुपये तक (केवल टर्बो वेरियंट)
    एक्सचेंज बोनस: 18,000 रुपये तक (नॉन-टर्बो वेरिएंट)
    नकद छूट: 10,000 रुपये तक (नॉन-टर्बो वेरिएंट)
    नकद छूट: 19,000 रुपये तक (टर्बो वेरियंट)

निसान मैग्नाइट ऑफर
निसान मैग्नाइट को करीब दो साल हो गए हैं और कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का मुफ्त एक्सेसरीज/कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

Share:

Next Post

एयरलाइंस कंपनियों की मनमानी, किराया 2 से 3 गुणा बढ़ाया, पढ़ें नया अपडेट

Sat Dec 31 , 2022
जयपुर: नए साल के जश्न (New Year Celebration) के मौके को एयरलाइंस कंपनियां (Airlines Companies) जमकर भुना रही हैं. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अक्सर लोग अच्छे ट्यूरिस्ट स्पॉट पर जाना पसंद करते हैं. बस लोगों के इस शौक पर दम पर एयरलाइंस कंपनियां उनकी जेबें ढीली करने में जुटी हैं. सीमित छुट्टियों […]