विदेश

पाकिस्तान में रहने वाली इस हिन्‍दू लड़की ने रचा इतिहास, उपलब्धि जान आप भी करेंगे सलाम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में एक हिंदू लड़की (Hindu Girl) ने इतिहास रच दिया है. 27 साल की डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी (Dr Sana Ramchand Gulwani) सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस (CSS) की परीक्षा पास (pass the exam) करने में सफल रही हैं. पाकिस्तान(Pakistan) के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी हिंदू को इस एग्जाम में कामयाबी मिली है. खास बात ये है कि सना ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास की है और अब उनकी नियुक्ति पर भी मुहर लग गई है.
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) का यह एग्जाम कितना मुश्किल होता है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 2% से भी कम कैंडिडेट्स कामयाबी हासिल कर पाए हैं. सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस (CSS) के जरिये पाकिस्तान (Pakistan) में प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्तियां होती हैं. सीधे शब्दों में कहें तो ये भारत के सिविल सर्विसेस एग्जाम की तरह है.



डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी (Dr Sana Ramchand Gulwani) ने सिंध प्रांत की रूरल सीट से इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. यह सीट पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेट (Pakistan Administrative Service) के अंतर्गत आती है. अपनी कामयाबी पर खुशी बयां करते हुए डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी (Dr Sana Ramchand Gulwani) ने कहा, ‘यह मेरा पहला प्रयास था और जो मैं चाहती थी, वो मैंने हासिल कर लिया है’. सना के मुताबिक, उनके पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो एडमिनिस्ट्रेशन में जाएं. क्योंकि पैरेंट्स का सपना उन्हें मेडिकल फील्ड में देखने का था.
डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी (Dr Sana Ramchand Gulwani) ने कहा, ‘मैंने पैरेंट्स और अपना दोनों का सपना पूरा कर लिया है. मैं डॉक्टर होने के साथ-साथ अब एडमिनिस्ट्रेशन का भी हिस्सा बनने जा रही हूं. सना ने पांच साल पहले शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद ही वो सर्जन भी हैं. यूरोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद वह सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस की तैयारी में जुट गईं थीं. सना शिकारपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ी हैं.

Share:

Next Post

MS Dhoni के बाद कौन होगा चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान, ये खिलाड़ी है दावेदार

Tue Sep 21 , 2021
नई दिल्ली। एमएस धोनी (MS Dhoni) अब 40 साल के हो चुके हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वो मौजूदा सीजन के बाद या फिर अगले साल तक आईपीएल (IPL) से रिटारमेंट (retirement) ले लेंगे. ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) के फैंस के दिमाग में सबसे बड़ा सवाल है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai […]