टेक्‍नोलॉजी

लॉन्च से पहले अमेजन पर आया यह ऑनर फोन, साथ में दो आइटम FREE

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत में नए स्मार्टफोन (smart fone) के लॉन्च को टीज करने के तुरंत बाद, ऑनर ने खुलासा किया है कि भारत में जल्द Honor Magic 6 Pro को लॉन्च किया जाएगा। एक्स पर एक पोस्ट में, HTech के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी खंडेलवाल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्स यूजर्स के कमेंट शामिल थे, जो भारत में स्मार्टफोन के आने की मांग कर रहे थे। वीडियो इस टेक्स्ट के साथ समाप्त होता है: आपने पूछा, हमने सुना”।



फोन के साथ स्मार्टवॉच और ईयरबड्स फ्री
हालांकि, अपकमिंग फोन की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन फोन को Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे खुलासा हो गया है कि फोन के साथ क्या क्या गिफ्ट्स मिलेंगे। लिस्टिंग में फोन को ब्लैक कलर में देखा जा सकता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन की खरीद पर ग्राहकों को Honor Watch GS3 स्मार्टवॉच, Honor Choice X5 Pro ईयरबड्स, ऑनर प्रीमियम फोन कवर और Honor VIP CARE+ सर्विस एकदम मुफ्त मिलेगी। यह भी कहा जा रहा है कि फोन के बॉक्स में ही चार्जर आ सकता है। अमेजन पर फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लिस्ट किए गए हैं।

Honor Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन (लिस्टिंग के अनुसार)
लिस्टिंग से पता चलता है कि अपकमिंग Honor Magic 6 Pro में 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। यह एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 180+50+50 MP Falcon कैमरे होंगे। फोन का डिस्प्ले काफी मजबूत होगा और 10 गुना ज्यादा ड्रॉप रेजिस्टेंट होगा।

बता दें कि, फोन को पहले ही चुनिंदा क्षेत्रों में लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए, हम मैजिक 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक अनुमान लगा सकते हैं। इसमें 5000 निट्स HDR पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच 120 हर्ट्ज डिस्प्ले मिलने की संभावना है। IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग वाले इस फोन में 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह संभवतः एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलेगा।

Share:

Next Post

उत्तर कोरिया का अमेरिका-द. कोरिया पर निगरानी गतिविधियों को बढ़ाने का आरोप, पलटवार की दी चेतावनी

Sun May 26 , 2024
सोल। उत्तरी कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर अंतर कोरियाई सीमा पर निगरानी गतिविधियों को बढ़ाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ उत्तर कोरिया ने चेतावनी भी दी कि देश की संप्रभुता और सुरक्षा का उल्लंघन होने पर वह इसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री किम गैंग Il […]