टेक्‍नोलॉजी

ये है इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 10 हजार रुपये में हो जाएगी बुक


नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते कुछ सालों में काफी इजाफा किया गया है और इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। मार्केट के इसी सेंटिमेंट को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने कई सीएनजी कारें (CNG) भी मार्केट लगातार उतार रही हैं।

सीएनजी कारों के अलावा एक और विकल्प है जो डीजल और पेट्रोल वाली कारों को रिप्लेस कर सकता है और वो विकल्प है इलेक्ट्रिक कारें। लोगों का रुझान भी इलेक्ट्रिक कारों की ओर लगातार बढ़ रहा है इसलिए लगातार नए मॉडल्स की एंट्री बाजार में हो रही है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन आम इंजन वाली कारों की तुलना में महंगी होती हैं और इसीलिए ग्राहक इन्हें लेने में कतराते है।

मुंबई के एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाई है और इतना ही नहीं इसके लिए कंपनी ने बुकिंग्स लेनी भी शुरू कर दी हैं। स्टॉर्म मोटर्स (Storm Motors) नाम के इस स्टार्टअप ने स्टॉर्म R3 (Storm R3 Electric Car) लॉन्च की है जिसकी कीमत सिर्फ 4.5 लाख रुपये है।


अगर आप भी यह कार बुक करना चाहते हैं तो सिर्फ 10,000 रुपये टोकन राशि के साथ स्टॉर्म R3 बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा है। यह इलेक्ट्रिक कार बड़े साइज की सनरूफ के साथ आती है और इसे सिंगल चार्ज पर इसे 50 किमी तक चलाया जा सकता है।

पहले पड़ाव में ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल मुंबई, थाणे, नवी मुंबई, नई दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के ग्राहक इस EV को खरीद सकते हैं। बात करें इसके लुक की तो दिखने में ये इलेक्ट्रिक कार काफी अनोखी और अट्रैक्टिव लुक के साथ आती है।

Share:

Next Post

PSC 2019 का परीक्षा परिणाम निरस्त संशोधित नियम असंवैधानिक करार

Thu Apr 7 , 2022
पुराने नियमों के तहत पुन: परिणाम तैयार करने का आदेश जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने गुरुवार को पीएससी 2019 की वैधानिकता को चुनौती देने वाली करीब आधा सैकड़ा याचिकाओं पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा परिणाम को निरस्त कर दिया है, जो कि संशोधित नियमों के अनुसार तैयार किया गया था। […]