भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने से ज्यादा का समय बाकी हो लेकिन प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता रहे नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी पर हमला बोला है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो ट्रेलर है. जनता दुखी है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुखी हैं. वहीं इससे पहले हाल ही में शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान किसानों के मामले में हर रोज एक नया, हास्यास्पद और बे-सिर-पैर का झूठ बोल रहे हैं. वे मध्य प्रदेश की सीमा लांघ कर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए है.
उन्होंने कहा कि शिवराज मध्य प्रदेश की जनता के इस अपमान के लिए माफी मांगें. वहीं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ का भोपाल के गोविंदपुरा में कार्यक्रम है. गोविंदपुरा वो विधानसभा सीट है जहां कांग्रेस 46 साल से संघर्ष कर रही है. लेकिन उसे यहां आजतक सफलता नहीं मिली है. बीजेपी के इस अभेद्य किले को जीतने की कोशिश में एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.जीत बाबूलाल गौर की पुत्रवधु और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर को मिली थी. कृष्णा गौर को एक लाख 25 हजार 487 मत प्राप्त हुए थे,जबकि कांग्रेस के गिरीश शर्मा को 79 हजार 128 मत मिले थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved