टेक्‍नोलॉजी

ये है मार्केट की सबसे शानदार कार, हवा के माफिक दौड़ेगी कार, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटो कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां नए-नए कदम उठा रही हैं। कंपनियां बिक्री को बढ़ाकर किसी तरह से आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहती हैं। अब बाजार में ऐसी कार से पर्दा उठा है, जो हवा के माफिक दौड़ेगी।

कोई कार 500 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है? ऐसे सवाल से हम रूबरू होते तो हैं, लेकिन उनका सही जवाब नहीं मिल पाता, क्योंकि ऐसी कारें हमें या तो फिल्मों में दिखती हैं। अमेरिकी कंपनी हेनेसी ने Venom F5 कार बनाई है, जो कि दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक है।

गाड़ी की कीमत : Hennessey Venom F5 से पर्दा उठ गया है और इसकी इंजन क्षमता, लुक और फीचर्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस कार की कीमत 15.46 करोड़ रुपये रखी गई है। हेनेसी इस धांसू कार की महज 24 यूनिट बनाएगी, ऐसे में अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कंपनी से संपर्क कीजिएगा।

स्पीड : Hennessey Venom F5 की स्पीड की बात करें तो इस हाइपर कार को महज 2.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा सकते हैं। वहीं 4.7 सेकेंड में 200 kmph, 8.4 सेकेंड में 300 kmph और 15.5 सेकेंड में 0-400 kmph की स्पीड पर लेकर जा सकते हैं। अगले साल हेनेसी ऑफिशल टॉप स्पीड रन में इस कार को 500 kmph की स्पीड से चलाने की योजना बना रही है।

इंजन की खासियत : सबसे पहले Hennessey Venom F5 की इंजन क्षमता के बारे में जानते हैं कि आखिरकार इसमें कैसा इंजन लगा है, जिससे यह कार एक घंटे में 500 किलोमीटर तक चल सकती है। हेनेसी Venom F5 में 6.6 लीटर Twin Turbocharged V8 इंजन लगा है, जो 8,000 rpm पर 1,817 hp की पावर और 5,000 rpm पर 1,617 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हेनेसी वेनम एफ5 को 7 स्पीड सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टिंग फंक्शन के साथ लॉन्च किया गया है। हेनेसी की Venom F5 को Venom GT का सक्सेसर माना जा रहा है।

Share:

Next Post

10 ऐसी दवा जो मिलती है 16 करोड़ रुपए में, इन बीमारियों को करती है ठीक

Thu Dec 17 , 2020
दुनिया में हजारों बीमारियां हैं। इन बीमारियों के इलाज के तरीके भी अलग हैं। कुछ के इलाज की पद्धत्ति महंगी होती है। कुछ की दवाएं। दुनिया की सबसे महंगी दवा करीब 16 करोड़ रुपए की है। ये दवा एक खास तरह की न्यूरोलॉजिकल बीमारी को ठीक करती है। ऐसी कई दवाएं और ट्रीटमेंट हैं जो […]