चुनाव भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

ये कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की गद्दारी का जवाब देने का चुनाव हैः ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी की। उन्होंने प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता से गद्दारी की है, जिसका जवाब हमें उपचुनाव में देना है। यह ईमान, स्वाभिमान और चंबल की माटी की आन-बान-शान का चुनाव है। इसलिए हमें कमर कसकर एकजुट होना होगा। हमें इस चुनाव से पूरे देश में ये संदेश देना है कि जो भ्रष्टाचार और जनता से गद्दारी करेगा, उसे हम उखाड फेकेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिमनी विधानसभा के जींगनी, मुरैना नगर, दक्षिण और सुमावली में मंडल सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंधिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वचन लिया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपना बूथ संभालेगा और हर बूथ पर मतदाताओं से संपर्क करेगा।

जनता की नहीं, कुर्सी की सेवा में लगी रही कांग्रेस सरकार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग से कांग्रेस को कभी 18-20 से ज्यादा सीटें नहीं मिली थीं, लेकिन पिछले चुनाव में जनता ने उसे 26 सीटें दीं। लेकिन जिस सरकार को संभाग की जनता ने बनाया, प्रदेश की जनता ने बनाया, उस सरकार ने जनता की सेवा नहीं की। वो सरकार सिर्फ कुर्सी की सेवा में लगी रही। बड़ा भाई और छोटा भाई मिलकर सरकार को चलाते रहे। कमलनाथ सरकार के समय अवैध उत्खनन, तबादला उद्योग चलाए जा रहे थे। वल्लभ भवन में बोली लगती थी। जब आपका चुना हुआ विधायक वल्लभ भवन जाकर विकास के कामों के लिए कमलनाथ से मिलता था तो वे कहते थे खजाना खाली है, कुछ नहीं हो सकता । लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, तभी से विकास की ऐसी श्रृंखला शुरू हो गई है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। 15 महीने की कमलनाथ सरकार और पांच महीने की कमल की सरकार में फर्क साफ दिखाई दे रहा है। श्री सिंधिया ने कहा कि 15 साल बाद प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिला था, लेकिन कमलनाथ वल्लभभवन के एसी कमरों में बैठकर सरकार चलाते रहे, कभी आपके बीच नहीं आए।

लेन-देन के माहिर तो कमलनाथ थे
श्री सिंधिया ने कहा कि यहां कई ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने सिंधिया परिवार की चार-चार पीढ़ी देखी हैं। माधव महाराज के जमाने में दौरा होता था, गांव में जाकर रुकते थे और जनता के साथ रहते थे। उस जमाने का संबंध है आपका और मेरा। यह कोई लेन-देन का संबंध नहीं बनता, लेन-देन के माहिर तो कमलनाथ थे। श्री सिंधिया ने कहा कि महाभारत के युद्ध में भी सदैव नियम-कायदे, उसूल और सिद्धांतों के आधार पर लडाई होती थी। सिंधिया परिवार भी हमेशा मूल्यों और सिद्धांतों पर चलता रहा है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने भ्रष्टाचार, जनता की अनदेखी, किसानों के साथ धोखा, महिलाओं के साथ वादाखिलाफी, नौजवानों से छलावा किया, उस सरकार को गिरा देना ही सिंधिया परिवार का दायित्व था।

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, उनसे ही ऊर्जा मिलती है
सिंधिया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा आपके साथ खड़ा है। हम चाहते हैं कि जो कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव लड़ता है, उसके दिल में जगह बनाएं। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होता है और उनसे ही हमें ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार में राजनीति की प्रथा कभी नहीं रही, वह तो सिर्फ आपके दिल में स्थान पाना चाहता है। हां, ये जरूर हुआ है कि जब जब कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है, सिंधिया परिवार सड़क पर उतरा है और उसके बाद कांग्रेस भी सड़क पर उतर गयी है।

Share:

Next Post

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने दी जानकारी

Thu Oct 8 , 2020
नई दिल्ली। लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के गुरुवार शाम निधन हो गया. उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात की पुष्टि की है. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं […]