बड़ी खबर

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने दी जानकारी


नई दिल्ली। लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के गुरुवार शाम निधन हो गया. उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बात की पुष्टि की है. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa…”

रामविलास पासवान बनना चाहते थे डीएसपी, बन गए राजनेता

आपको बता दें कि रामविलास पासवान का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. अभी कुछ दिनों पहले ही उनके दिल का एक ऑपरेशन भी हुआ था। यह बात भी चिराग पासवान ने ही ट्वीट कर शेयर की थी।

Share:

Next Post

छह प्रधानमंत्रियों के कैबिनेट में मंत्री रहे थे रामविलास पासवान

Thu Oct 8 , 2020
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार रात दिल्ली के फोर्टिस एस्कोर्ट हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। रामविलास पासवान पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय से राजनीतिक में सक्रिय थे और देश के बड़े दलित नेता के रूप में उनकी […]