टेक्‍नोलॉजी

iPhone 14 में जल्द लॉन्च होगा ये ऑप्शन, Apple ने की तैयारी

नई दिल्ली: Apple कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी. iPhone 14 अपने फीचर्स के तहत यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर (quite popular) रहा है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास एप्पल का लेटेस्ट आईफोन हो तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone 14 सीरीज में एक नया कलर लॉन्च कर सकती है. ऐसे में संभावना है कि एप्पल के iPhone 14 और iPhone 14 Plus में Yellow Color ऑप्शन जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

इससे पहले iPhone 11 में येलो कलर पेश किया गया था. इसके बाद iPhone 13 के लिए भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि कंपनी इसका येलो कलर मार्केट में ला सकती है लेकिन एप्पल के iPhone 13 में ग्रीन कलर लॉन्च किया गया था. मौजूदा समय में iPhone 14 मिडनाइट (ब्लैक), स्टारलाइट (वाइट), प्रोडक्ट रेड, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि Apple आने वाले कुछ हफ्तों में iPhone 14 में Yellow Color लॉन्च कर सकता है.


एप्पल कंपनी iPhone के नए मॉडल मार्केट में पेश करने के बाद मार्च या अप्रैल के महीने में नए कलर वेरिएंट का ऐलान करता है. ऐसे में एप्पल ने iPhone 13 Series में नया ग्रीन कलर लॉन्च किया था. इसके अलावा iPhone 13 सीरीज में एक नया कलर Purple ऐड किया गया था. 2017 में iPhone 7 और iPhone 7 Plus में Red कलर ऑप्शन पेश किया गया था. जबकि साल 2018 में iPhone 8 और iPhone 8 Plus में भी Red कलर ऑप्शन को लॉन्च किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple कंपनी नए कलर वेरिएंट इसलिए लाती है ताकि सेल को बढ़ाया जा सके. हर साल iPhone की नई सीरीज आने के बाद इसके स्मार्टफोन्स की सेल में उछाल आता है. iPhone 14 में 6.1 Inch जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 Inch Super Retina XDR डिस्प्ले आती है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में एडवांस डुअल कैमरा सेटअप मिलता है इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल होता है. यानी यूजर्स को कैमरे को लेकर इसमें कोई शिकायत नहीं हो सकती है.

Share:

Next Post

जबलपुर मेडिकल अस्पताल के वार्ड में लगी आग, हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी

Sun Mar 5 , 2023
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) में रविवार शाम को अचानक एक वार्ड में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, ये आग अस्पताल के वार्ड नंबर 14 (Ward No. 14) में लगी है। आग लगने के बाद […]