विदेश

बच्चे की एक गलती की वजह से 7.50 करोड़ रुपये का मालिक बन गया यह शख्स

नई दिल्ली। इंसान की किस्मत कब पलट जाए इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका ( America) के मैरीलैंड (Maryland) में जहां एक शख्स छोटी सी गलती (small mistake) की वजह से 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का मालिक बन गया। उसकी 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी (1 million dollar lottery) लग गई।

दरअसल 51 साल के प्रिंस जॉर्ज ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल से लेने गए थे. जब उन्हें पता चला कि बेटे ने कार के दरवाजे में अपनी ऊन की जैकेट फंसा ली है और वह जमीन पर घसीट रही है तो वो उसे साफ कराने निकटतम ड्राई क्लीनर के पास पहुंचे।


उन्होंने कहा कि ड्राई क्लीनिंग की आपात स्थिति में उनके बेटे की जैकेट की वजह से 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट मिल गया. प्रिंस जॉर्ज ने कहा, वहीं उन्होंने दुकान पर रुक कर 22 सितंबर की ड्राइंग के लिए 2 डॉलर का एक लॉटरी टिकट खरीद लिया।

शख्स ने कहा इसके बाद वो टिकट एक सप्ताह से अधिक समय तक उनके घर पर पड़ा रहा। उस बच्चे के पिता ने बताया कि जब तय समय पर उन्होंने टिकट को अपने फोन पर चेक किया तो उन्हें पता चला कि वो 1 मिलियन डॉलर यानी की करीब 7,50,70,350 रुपये का जैकपॉट जीत चुके हैं।

लॉटरी जीतने वाले ने कहा, “मुझे झटका सा लगा और बैठना पड़ा. उस व्यक्ति ने कहा कि वो लॉटरी में जीते हुए पैसों से बच्चों के लिए कॉलेज की फीस, बिलों का भुगतान, परिवार के सदस्यों की मदद करने और छुट्टी बिताने में करेंगे।

Share:

Next Post

अगर जल्‍दी लंबा करना चाहते हैं अपने बाल, तो अपनाए जावेद हबीब के ये देसी नुस्खे

Sat Oct 9 , 2021
नई दिल्‍ली । जावेद हबीब (Javed Habib) देश के जाने-माने हेयर केयर एक्सपर्ट (hair care expert) और हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylists) हैं। इनके चाहने वाले देश और विदेश में बड़ी संख्या में हैं। जावेद अगर बालों से जुड़ी कोई भी ट्रिक या टिप्स (trick or tips) शेयर करते हैं तो यह इस बात की गारंटी […]