टेक्‍नोलॉजी

पहले से महंगा हो गया है POCO का ये दमदार फोन, 48 MP कैमरे के साथ मिलती है कई खूबियां

Xiaomi अपने स्मार्टफोन की कीमत को लगातार बढ़ा रहा है। इसने हाल ही में Redmi Note 10 की कीमत को बढ़ाया था। अब POCO M3 के दाम को भी बढ़ाया गया है। इसके केवल 6GB रैम वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया गया है। POCO M3 को अब भारत में 500 रुपये महंगा कर दिया गया है। कंपनी ने तीसरी बार इस हैंडसेट की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को महंगा कर दिया गया है।

POCO M3 फोन कीमत
POCO M3 की कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है। ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Poco M3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है।


POCO M3 स्‍मार्टफोन फीचर्स
POCO M3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.54 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है और इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
POCO M3 में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। POCO M3 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Share:

Next Post

ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने जमीन पर बैठकर सुनी क्षेत्रीय महिलाओं की समस्याएं

Mon Aug 30 , 2021
ग्वालियर। शहर के वार्ड-2 स्थित रामपुरी में कई दिनों से पानी न आने की सूचना रविवार को जैसे ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उन महिलाओं को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर बालभवन लेकर आये। […]