टेक्‍नोलॉजी

20 सितंबर को भारत में लॉन्‍च होगा Lava का ये धाकड़ स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्ली । घरेलू टेक कंपनी Lava ने अपने नए कम कीमत वाले फोन Lava Blaze Pro को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस शानदार डिजाइन वाले फोन को 20 सितंबर को भारत (India) में लॉन्च किया जाएगा। Lava Blaze Pro को Lava Blaze के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और कैमरे के साथ 6X जूम मिलेगा। फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट भी मिलेगा।



Lava Blaze Pro की संभावित कीमत
Lava Blaze Pro को Lava Blaze के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया जाएगा। इस फोन को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। Lava Blaze के 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,699 रुपये है। इस फोन को भी इसी कीमत के आस-पास या 2 हजार रुपये अधिक कीमत पर पेश किया जा सकता है। यानी की इस फोन को 12 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

Lava Blaze Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने ट्विटर पर इसकी लॉन्चिंग (launching) की जानकारी शेयर की है। हालांकि, कंपनी ने ट्विटर पर ‘कमिंग सून’ टैगलाइन के साथ ट्वीट किया है और अभी तक इस फोन के नाम की पुष्टि नहीं की है। लेकिन अनुमान के अनुसार यह Lava Blaze Pro ही होने वाला है। कंपनी द्वारा जारी वीडियो के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (50 megapixel primary camera) सेंसर से लैस होगा। कंपनी के अनुसार Lava Blaze Pro को चार कलर ऑप्शन ब्लू, गोल्डन, मिंट ग्रीन और मस्टर्ड येल्लो कलर में पेश किया किया जाएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेंट फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

GSMArena ने Lava Blaze Pro की अन्य स्पेसिफेशन की जानकारी भी लीक की है। लीक्स के अनुसार फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले मिलेगी। वहीं फोन के 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 6X जूम सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

Share:

Next Post

पोषक तत्‍वों का खजाना है सहजन की पत्तियां, सेहत को देती है ये अनोखे फायदे

Sun Sep 18 , 2022
नई दिल्‍ली। सहजन की पत्तियों (Drumstick Leaves) में प्रोटीन, बीटा कैरोटीन, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट, एक्कॉर्बिक एसिड(ascorbic acid), फोलिक और फेनोलिक (Folic and Phenolic) के गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों (diseases) का इलाज करती हैं. सहजन को अगर सुपरफूड (superfood) के तौर पर देखा जाए तो यह गलत नहीं होगा. दरअसल सहजन को आयुर्वेद […]