खेल टेक्‍नोलॉजी

IPL फैंस के लिए परफेक्ट रहेंगे ये रिचार्ज पैक, मात्र 39 रु में मिलेगा 20GB डेटा

डेस्क: IPL का 17वां एडिशन शुरू हो चुका है, और 22 मार्च को इसका मैच खेला जा चुका है. जियो सिनेमा IPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने यूज़र्स के लिए मुफ्त में दे रहा है और ऐसे में अगर आप एयरटेल के यूज़र हैं तो आपको मैच देखने के लिए डेटा की कमी बिलकुल भी नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि IPL के लिए कंपनी कुछ खास प्लान की पेशकश कर रही है. एयरटेल ने अनलिमिटेड डेटा के साथ आईपीएल बोनांजा रिचार्ज प्लान पेश किया है जो 39 रुपये से शुरू होता है.


  • Airtel का 39 रुपये वाला प्लान:- इस प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे की है जो 20GB की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है.
  • Airtel का 49 रुपये वाला प्लान:- ये एक दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा (20GB की स्पीड के साथ) भी प्रदान करता है. अडिशनल बेनिफिट के तौर पर इस योजना में विंक म्यूजिक और मुफ्त हेलोट्यून्स भी दी जाती है.
  • Airtel का 79 रुपये वाला प्लान:- एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिनों की है और यह 20GB की स्पीड के साथ समान अनिलिमिटेड डेटा प्रदान करता है.
  • Airtel का 79 रुपये वाला प्लान:- ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 25GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करता है. अडिशनल फायदे के तहत इस प्लान में अपोलो 24×7 सर्कल के तीन महीने, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाएगा.
  • Airtel का 399 रुपये वाला प्लान:- ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100SMS और हर दिन 3 जीबी डेटा प्रदान करता है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले भी शामिल है, जो 15+ से ज्यादा OTT और अनलिमिटेड 5जी डेटा तक एक्सेस देता है.
Share:

Next Post

एमपी की इस लोकसभा सीट की है रोचक कहानी, वसुंधरा अपने ही गढ़ में पहला चुनाव हारी, फिर दो बार बनी CM

Tue Mar 26 , 2024
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भिंड दतिया लोकसभा सीट (Bhind Datia Lok Sabha seat) बीजेपी (BJP) का गढ़ मानी जाती है. क्योंकि, इस सीट पर बीजेपी सिर्फ एक ही चुनाव हारी है. इस सीट पर लगातार 35 वर्षों से बीजेपी का कब्जा है. आज आपको इस सीट से जुड़ी रोचक कहानी बताते […]