जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सर्दी-जुकाम की समस्‍या से छूटकारा दिलानें में बेहद असरदार है ये उपाय

इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से हर कोई जुकाम-सर्दी (Cold ) से परेशान है। डॉक्टर्स की दवाइयां लेने के बाद भी कोई जुकाम (Cold ) में कोई फायदा नहीं हो रहा है तो आपको आयुर्वेदिक उपचार की जरुरत है। आज हम आपको  देसी नुस्खे बता रहे हैं जिससे आप आसानी से जुकाम खांसी (Cold )से छुटकारा पा सकते हैं और इन चीजों को बनाने के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं पड़ेगी।

यह उपाय होंगे फायदेमदं 

काली मिर्च है असरदार (Black pepper is effective)- 
अगर जुकाम (Cold ) की वजह से आपकी नाक बह रही है तो काली मिर्च (Black pepper) , अदरक, तुलसी को शहद में मिलाकर दिन में तीन बार पी लें। इससे नाक बहना रुक जाएगा। वहीं गले में खराश या ड्राई कफ (Dry cuff) होने पर अदरक के पेस्ट में गुड़ और घी मिलाकर खाएं।

तुलसी होगी फायदेमंद (Basil will be beneficial)
जब कभी भी आपको जुकाम-सर्दी  (Cold ) हो जाए तो दो-तीन तुलसी (Basil ) के पत्ते लें। उसके बाद छोटा सा अदरक का टुकड़ा लें और उसे सिलबट्टे पर पीस लें। इसे मलमल के कपड़े की सहायता से रस निकाल कर 1 चम्मच शहद मिला कर दिन में 2-3 बार लें। ऐसा करने से सर्दी से आराम मिलता है।


लौंग होगा फायदेमंद (Cloves will be beneficial)- 
जुकाम (Cold ) होने पर अगर आप किसी चीज का सेवन नहीं कर पाते हैं तो आप लौंग (Cloves ) को पानी की बूंदों की सहायता से रगड़ लें और उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाकर उसे सिर  और नाभि पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से भी आपको जुकाम (Cold ) से आराम मिलता है।

तुलसी और अदरक (Basil and Ginger) का कढ़ा होगा फायदेमंद  
 एक और तरीका ये भी है कि एक कप पानी में चार-पांच तुलसी के पत्ते लें और उसमें एक टुकड़ा अदरक ड़ाल कर उबाल लें पानी की आधी मात्रा रह जाने पर उसमें एक चम्मच गुड़ डाल कर और उबाल लें। इसका सेवन दिन में दो बार करें फिर देखिए आपको कितना जल्दी आराम मिलता है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

Share:

Next Post

Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन इन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द होगा लांच, यहां हुआ स्‍पॉट

Wed Mar 3 , 2021
आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । खबरे आ रही है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ओप्‍पों अपना नया व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन जल्‍द ही लांच सकती है । Oppo A74 5G फोन कई मल्टीपल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ […]