जीवनशैली टेक्‍नोलॉजी देश धर्म-ज्‍योतिष

दिल्ली HC के एक फैसले से चर्चा में हिंदू विवाह का ये नियम, जानें क्या होती हैं सपिंड शादियां?

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने इस हफ्ते एक महिला की याचिका खारिज कर दी, जो हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 (Hindu Marriage Act, 1955) के सेक्शन 5(v) को असंवैधानिक घोषित (declared unconstitutional) करने की मांग कर रही थी. यह सेक्शन उन दो हिंदुओं के बीच शादी को रोकता है जो ‘सपिंड’ होते हैं, यानी उनके खानदान में बहुत करीबी रिश्ता (very close family ties) होता है. हालांकि, अगर दोनों के रिवाज में उनकी शादी की इजाजत हो तो अनुमति दी जा सकती है. 22 जनवरी को दिए गए अपने आदेश में अदालत ने कहा कि “अगर शादी के लिए साथी चुनने को बिना नियमों के छोड़ दिया जाए, तो ऐसे रिश्तों को मान्यता मिल सकती है. आइए जानते हैं कि सपिंड शादियां (Sapinda Marriages) क्या होती हैं।


सपिंड शादियां क्या होती हैं?
असल में सपिंड शादियां ऐसी शादियां हैं जिनमें दो लोग एक दूसरे के बहुत करीबी रिश्तेदार होते हैं. हिंदू धर्म में, सपिंड रिश्तेदारी को एक विस्तृत श्रेणी में शामिल किया गया है, जिसमें भाई-बहन, चाचा-भतीजी, मामा-भांजी, फूफी-भतीजा, मौसी-भांजे आदि शामिल हैं. हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 5(v) के अनुसार, दो हिंदुओं के बीच शादी तब तक अवैध होती है जब तक कि वे एक दूसरे के सपिंड न हों। सपिंड रिश्तेदारी को निर्धारित करने के लिए।

हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 5(v) के अनुसार निम्नलिखित नियम लागू होते हैं। पिता की तरफ से 5 पीढ़ी ऊपर और माता की तरफ से 3 पीढ़ी ऊपर तक के सभी रिश्तेदार सपिंड होते हैं. यदि किसी व्यक्ति के पिता की तरफ से कोई सामान्य पूर्वज है जो माता की तरफ से किसी अन्य व्यक्ति के सामान्य पूर्वज से पहले रहता था, तो वे सपिंड होते हैं. यदि किसी व्यक्ति के पिता की तरफ से कोई सामान्य पूर्वज है जो माता की तरफ से किसी अन्य व्यक्ति के सामान्य पूर्वज से बाद में रहता था, तो वे सपिंड नहीं होते हैं।

प्रतिबंध के कई कारण
सपिंडा विवाह पर प्रतिबंध के कई कारण हैं. एक कारण यह है कि हिंदू धर्म में, विवाह को एक पवित्र बंधन माना जाता है. इस बंधन को मजबूत बनाने के लिए, यह माना जाता है कि विवाह के दोनों पक्षों को एक-दूसरे के साथ शारीरिक और भावनात्मक रूप से संगत होना चाहिए. सपिंडा विवाह को वर्जित करके, यह सुनिश्चित किया जाता है कि विवाह के दोनों पक्षों के बीच कोई शारीरिक या भावनात्मक बाधा नहीं हो।

नियम में एक छूट भी
हालांकि इस नियम में एक ही छूट है और वो भी इसी नियम के तहत ही मिलती है. जैसा कि ऊपर बताया गया है, अगर लड़के और लड़की दोनों के समुदाय में सपिंड शादी का रिवाज है, तो वो ऐसी शादी कर सकते हैं. हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 3(a) में रिवाज का जिक्र करते हुए बताया गया है कि एक रिवाज को बहुत लंबे समय से, लगातार और बिना किसी बदलाव के मान्यता मिलनी चाहिए।

Share:

Next Post

डोनाल्ड ट्रंप को झटका, ई. जीन कैरोल के मानहानि मामले में चुकाना होगा इतने मिलियन डॉलर का हर्जाना

Sat Jan 27 , 2024
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। लेखिका ई. जीन कैरोल (E. Jean Carroll) से दुष्कर्म एवं मानहानि मामले (Defamation Case) में उनको अब 83.3 मिलियन डॉलर (83.3 million Dollar) का हर्जाना चुकाना होगा। दरअसल, ट्रंप ने गुरुवार को न्यूयार्क की संघीय अदालत में गवाही दी, […]