टेक्‍नोलॉजी

लोगों को दीवाना बना रहा Tecno का ये फोन, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे खुश!

नई दिल्‍ली. स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने हाल ही में भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह फैंटम एक्स (Phantom X) है जिसे पहली बार पिछले साल घोषित किया गया था. यह डिवाइस कंपनी का टॉप एंड प्रीमियम मॉडल है जो कुछ उल्लेखनीय स्पेक्स के साथ आता है. Tecno Phantox X में 6.7-इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 4,700mAh की दमदार बैटरी है. आइए जानते हैं Tecno Phantox X की कीमत और धमाकेदार फीचर्स…

Tecno Phantox X Price In India
Tecno Phantom X दो कलर ऑप्शन समर सनसेट और आइसलैंड ब्लू में उपलब्ध है. आप 4 मई से बिक्री के साथ अमेजन पर डिवाइस की जांच कर सकते हैं. डिवाइस की कीमत इसके अकेले 8GB + 256GB मॉडल के लिए 25,999 रुपये है.


Tecno Phantox X स्‍मार्टफोन फीचर्स
Tecno Phantox X 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी + रिजॉल्यूशन, 103 प्रतिशत कलर गैमिट और फ्रंट में एक पिल शेप्ड पंच होल कटआउट है. स्क्रीन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक हेलियो जी95 एसओसी के साथ माली जी57 जीपीयू से लैस है. मेमोरी के लिए, Phantox X को 8GB LPDDR4X रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

Tecno Phantox X कैमरा
हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है. इस बीच, फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. स्मार्टफोन एक बड़े 4,700mAh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो इसके USB टाइप C पोर्ट से 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Share:

Next Post

शाहीन बाग ड्रग बरामदगी मामले में एनसीबी ने 2 और लोगों को किया गिरफ्तार

Fri Apr 29 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और जामिया नगर (Jamiya Nagar) में आवासीय परिसरों में (In Residential Complexes) एनसीबी की छापेमारी (NCB Raid) में शुक्रवार को दो और लोगों (2 More People) को गिरफ्तार किया गया है (Arrests) । बता दें कि यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 50 […]