इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इस बार भोपाल नहीं दिल्ली की दौड़ लगा रहे भाजपा के दावेदार

दिल्ली में होने वाली थी भाजपा सीईसी की बैठक, अब कल होने की संभावना

इंदौर। इस बार भोपाल (BHOPAL) की बजाय दिल्ली में विधानसभा (VidhanSabha) टिकट चाहने वालों का मेला लगा हुआ है। सारे सूत्र अपने हाथ में लेने वाले अमित शाह ही टिकटों का निर्धारण कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 को रखी है, लेकिन बैठक नहीं हुई। केवल भाजपा के महासचिव स्तर के नेताओं की ही बैठक हो पाई। अब कहा जा रहा है कि 1 सितम्बर को बैठक हो सकती है, जिसमें 60 से अधिक विधानसभा सीटों के नाम फाइनल किए जाएंगे।


भाजपा (BJP) की दूसरी सूची सितम्बर के पहले सप्ताह में आने की पूरी संभावना बताई जा रही है। इसके लिए दावेदारों ने भागदौड़ शुरू कर दी है। इस बार फर्क इतना है कि सारे टिकट दिल्ली से ही फाइनल किए जा रहे हंै। इसलिए भोपाल में बड़े नेताओं के बंगले पर दावेदार केवल औपचारिकता निभाने के लिए जा रहे हैं, जबकि सारी कवायद दिल्ली से हो रही है। दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से इंदौर के दावेदारों ने भी नेताओं के यहां आना-जाना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा भीड़ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के बंगले पर लग रही है तो दूसरे नंबर पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय है, जहां पूरे प्रदेश के दावेदार देखे जा सकते हैं। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक अब कल होने की संभावना है। 29 तारीख को भाजपा के महासचिवों की बैठक हो चुकी है। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। कहा तो यह जा रहा था कि सीईसी की बैठक मंगलवार को हो जाएगी और 1 तारीख को नामों का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन सभी नेता अब 3 सितम्बर से शुरू होने वाली जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं और इसके बाद ही सूची घोषित हो पाएगी। यानि 5 सितम्बर तक दूसरी सूची आने की संभावना है।

Share:

Next Post

चार नंबर का विरोधी धड़ा विजयवर्गीय से मिलने उनके घर पहुंचा

Thu Aug 31 , 2023
परिवारवाद फैलाने का आरोप लगाया… विजयवर्गीय ने कहा- आपकी बात संगठन तक पहुंचा देंगे, निर्णय बड़े नेता लेंगे इंदौर। चार नंबर विधानसभा से गौड़ परिवार (Gaur Family) को टिकट देने का विरोध भोपाल के बाद इंदौर पहुंच गया। कल दिल्ली से लौटे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) से मिलने गौड़ विरोधी […]