जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, वरना रूष्‍ठ हों जाएंगे बजरंगबली

नई दिल्ली (New Delhi)। मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman) और मंगलदेव को समर्पित होता है. इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल ग्रह (Mars planet) भी मजबूत होता है. मंगलवार (Tuesday) का व्रत रखते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस दिन जाने -अंजाने में की गई गलती के कारण बजरंगबली आपसे नाराज हो सकते हैं.आइए जानते हैं इस दिन क्या नहीं करना चाहिए और किस तरह करनी चाहिए हनुमान (Hanuman) जी की पूजा.

मंगलवार के दिन ना करें ये काम
नमक ना खाएं-
मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपको हर काम में बाधा का सामना करना पड़ता है और सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है.

इस दिशा में यात्रा करना वर्जित- मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है. अगर आपको किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी भी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें.

ना खाएं ये चीजें-
मंगलवार के दिन मांस, मछली अंडा का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपका अच्छा खासा जीवन बर्बाद हो सकता है.


कर्ज देने से बचें-
मंगलवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए. इस दिन कर्ज देने से उसके वापस मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है. आप इस दिन किसी से लिए हुए पैसे वापस कर सकते हैं.

क्रोध से बचें-
मंगलवार के दिन क्रोध से बचना चाहिए. साथ ही इस दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़ा या अपशब्द नहीं बोलने चाहिए.

ना खरीदें लोहे का सामान- इस दिन लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है. स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें जैसे कि नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन नया वाहन खरीदना भी अशुभ माना जाता है.

मंगलवार को करें ये उपाय
तुलसी को चढ़ाएं
शास्त्रों में बताया गया है कि पवन पुत्र हनुमान जी को तुलसी बहुत ही प्रिय है. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि श्री राम लिखे हुए तुलसी के पत्‍ते हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए. इस उपाय को मंगलवार के दिन करना चाहिए. इससे हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और जातकों के कष्ट दूर कर देते हैं. इस दिन आप हनुमान जी को लड्डू का भोग चढ़ा सकते हैं. उससे भी आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी और हनुमान जी का वरदान भी भक्‍तों को मिलेगा.

मंदिर लेकर जाए ये फल
मंगलवार के दिन नारियल का उपाय करना भी शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से आपकी किस्मत बदल सकती है. ये उपाय करने के लिए आपको किसी हनुमान जी के मंदिर जाना होगा. वहां नारियल को अपने सिर से 7 बार घुमाएं और बजरंगबली के सामने उसे फोड़ दें. इस उपाय को करने से आपकी सभी विपत्तियां दूर होगी.

ये वाला चोला चढ़ाना शुभ
मंगलवार के दिन बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाने से आपके काम बन सकते हैं. ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन सिंदूर और चमेली का तेल हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए. इससे पवन पुत्र हनुमान जी आप से जल्द ही प्रसन्न हो जाएंगे और आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे.

मंगलवार के दिन इस तरह करें हनुमान जी की पूजा
अगर आप मंगलवार का व्रत रख रहे हैं तो कम से कम 21 मंगलवार के व्रत जरूर रखें. व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद साफ कपड़े पहन लें. इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें और एक चौकी में हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा रख लें. हनुमान जी के सामने घी के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को फूलों की माला पहनाएं और उनके सामने चमेली का तेल रखें. फिर पूजा करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी को प्रसाद अर्पित करें. इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं।

Share:

Next Post

रावलपिंडी में मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर इम्तियाज आलम!

Tue Feb 21 , 2023
इस्‍लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्‍तान (Pakistan) खुफिया एजेंसी आइएसआइ (ISI) के इशारे पर इम्तियाज आलम उर्फ पीर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में निर्दोषों का खून बहा रहा था उसी आइएसआइ (ISI) के पाले अन्य आतंकियों ने उसे रावलपिंडी (Rawalpindi) में मौत के घाट उतार दिया। जानकाारी के लिए बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन का संस्थापक सदस्य और […]