देश व्‍यापार

इस साल भी कई IPO में मिल सकता है मोटा पैसा बनाने का मौका

नई दिल्‍ली। साल 2020 खत्म हो गया हैं और और नया साल 2021 आ गया है। यही वजह है कि पिछला साल 2020 भारतीय आईपीओ बाजार के लिए जबरदस्त साबित हुआ है। करीब 15 बड़ी कंपनियों ने ही अपने आईपीओ से करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाए. यही नहीं, कई आईपीओ की जबरदस्त लिस्टिंग हुई और इनसे निवेशकों ने भी अच्छा पैसा बनाया. इस साल भी एलआईसी से लेकर कल्याण ज्वैलर्स तक ऐसे कई ऐसे आईपीओ आ रहे हैं जिनमें निवेशक मोटा पैसा बना सकते हैं।
सुनने में आ रहा है कि इस बार भारतीय रेल की वित्तीय शाखा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का आरंभिक सार्व​जनिक निर्गम (IPO) इसी जनवरी 2021 में आ सकता है। यह आईपीओ लाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पहली एनबीएफसी होगी. कंपनी इस आईपीओ से करीब 4,600 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के RailTel कॉरपोरेशन का भी आईपीओ इसी महीने यानी जनवरी में आ सकता है। कंपनी इस आईपीओ से करीब 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह मिनी रत्न कंपनी रेलवे स्टेशनों, रेल लाइन आदि के पास टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराती है।
हेलमेट की प्रसिद्ध और भारत की सबसे बड़ी कंपनी Studds का आईपीओ भी इस साल फरवरी में आ सकता है। कंपनी की योजना इससे करीब 450 करोड़ रुपये जुटाने की है।
जबकि ज्वैलरी शोरूम की मशहूर चेन कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ भी इस साल की पहली तिमाही यानी मार्च तक आने की उम्मीद है। कंपनी इस आईपीओ से 1750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO के जरिये जुटाई रकम को कंपनी अपने कारोबार को विस्तार देने में लगाएगी।
अगर बात करें केरल का ESAF स्माल फाइनेंस बैंक कि तो पहली तिमाही के अंत तक आईपीओ लाएगा। बैंक की योजना इस आईपीओ से करीब 976 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके तहत बैंक 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा।
जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ का निवेशक पिछले साल से ही इंतजार कर रहे हैं। यह आईपीओ 2021 की पहली छमाही में कभी भी आ सकता है। सरकार ने इसके वैल्युएशन के लिए फर्म की नियुक्ति कर दी है। यह भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है।

Share:

Next Post

सोनिया गांधी को भारत रत्न देने की उठी मांग, नीतीश कुमार ने मजेदार अंदाज में ली चुटकी

Thu Jan 7 , 2021
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (Bharat Ratna) देने की मांग को लेकर बुधवार को तंज कसा. उन्होंने कहा कि केंद्र में इस सरकार से पहले संप्रग दो बार सत्ता में रही और उन्हें तभी यह सम्मान […]