टेक्‍नोलॉजी

Thomson ने भारत में लॉन्‍च की नई स्‍मार्ट टीवी, मिलेगी 65 इंच 4K डिस्प्ले, देखें क्‍या बजट में होगी फिट

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Thomson की ओर से भारत में 65 इंच साइज में नया 4K TV लॉन्च किया गया है। यह टीवी Google TV के साथ आता है। कंपनी का यह लेटेस्ट टीवी ओथप्रो मैक्स सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। टीवी में 550 निट्स की ब्राइटनेस है। साथ में एचडीआर 10 प्लस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी दिया गया है। इसकी कीमत और सभी फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Thomson 65inch 4K Google TV price
Thomson 65inch 4K Google TV की भारत में कीमत 43,999 रुपये है। इसे 13 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा। टीवी को Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध करवाया गया है। ई-कॉमर्स पर 13 अप्रैल से समर सेविंग डेज सेल (Summer Saving Days Sale) शुरू हो रही है, जिसमें यह टीवी उपलब्ध करवाया जाएगा।


Thomson 65inch 4K Google TV specifications
थॉमसन 65 इंच 4K टीवी में IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3,840 x 2,160 पिक्सल वाला 4K रिजॉल्यूशन है। टीवी में 550 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। साथ में HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें बेजल रहित डिजाइन है और मैटल स्टैंड दिया गया है। टीवी में 40W के स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं और Dolby Atmos का सपोर्ट भी है।

प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें MediaTek A53 क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने किया है जो कि 1.5GHz पर क्लॉक किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है। टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाइफाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है। इसमें वॉयस रिमोट सपोर्ट भी दिया गया है।

Share:

Next Post

अमूल दूध के बाद अब कर्नाटक में छाया गुजराती लाल मिर्च का मुद्दा

Wed Apr 12 , 2023
बेंगलुरु (Bangalore)। गुजरात (Gujarat) की जानी-मानी अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने देश के कौने-कौने में अपनी पहुंच बना ली है। हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) के बाजार में प्रवेश की है कि विपक्ष को सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधने के लिए एक और हथियार मिल गया है। जानकरी के लिए बता दें कि एशिया के […]