देश

कोरोना को मात देने वालों की याददाश्त हो रही है प्रभावित

नई दिल्ली। हाल के अध्ययन में पाया गया कि कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को कई प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। कई को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कुछ मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें भूलने की बीमारी हो रही है। डॉक्टरों ने इसे पोस्ट कोविड सिम्पटम ठराया है। मरीज में कोविड का संक्रमण जितना अधिक होता है, उनमे उतने ही ज्यादा लक्षण ठीक होने के बाद दीखते हैं।

दिल्ली के पोस्ट कोविड क्लीनिक में इलाज कराने आए 250 लोगों मे से 80 लोगों में न्यूरो समस्याएं मिली हैं। इनमें करीब 20 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें भूलने की समस्या हो गई है। कई बार ऐसा होता है कि लोगों की नसों में लकवा हो जाता है जिससे दिमाग़ पर भी असर पड़ सकता है, जिससे याददाश्त प्रभावित होती है। कुछ मरीजों में संक्रमित होने के दौरान दिमाग़ में सूजन की गंभीर समस्या थी। सबसे सामान्य परेशानी में से कमजोरी और चक्कर आना है। डॉक्टर्स बताते है कि वायरस से लड़ने के लिए शरीर में बने एंटीजन रोग प्रतिरोधक तंत्र में इस तरह के बदलाव कर देते हैं, जिससे इम्यून सिस्टम अति प्रतिक्रिया करने लगता है।

Share:

Next Post

इंडो-जर्मन फिल्म वीक में दिखाई जाएंगी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला'

Mon Sep 28 , 2020
आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म ‘बाला’ आज इंडो जर्मन फिल्म वीक में प्रदर्शित होने वाली है। 24 सितंबर को बर्लिन में इंडो-जर्मन फिल्म वीक शुरू हुई है। 27 और 28 सितंबर को आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की हिट फिल्म ‘बाला’ की स्क्रीनिंग रखा गई है। फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने […]