आचंलिक

150 से ज्यादा गांवों के हजारों लोग भुगत रहे हैं परेशानी और आर्थिक बोझ

  • रेल प्रशासन की अनेदखी से लोग बेहाल

महिदपुर रोड। कोरोना काल के समय से महिदपुर रोड स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त कर दिए गए हैं जो आज तक बहाल नहीं किए गए हैं, जिससे महिदुपुर रोड के आसपास के करीब 150 गांवों के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें यातायात के लिए अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है, वे आर्थिक और मानसिक परेशानी झेल रहे हैं।
इन ट्रेनों के स्टापेज समाप्त होने के बाद बहाल नहीं किए जाने का कारण रेलवे प्रशासन की अनदेखी का आरोप मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रतापसिंह गुर ने लगाया है और अपनी मांगों का ज्ञापन सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक बहादुरसिंह चौहान को सौंपा है। इस अवसर पर महिदपुर रोड और आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य उपस्थित थे। श्री गुर ने सांसद और विधायक को बताया कि ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त होने से कई गंभीर बीमारियों के मरीज जो बड़ौदा, अहमदाबाद, इंदौर या अन्य शहरों में जाते हैं उनके लिए भारी परेशानी हो रही है। इस अवसर पर धारासिंह जाट, शिवनारायण शर्मा, अशोक कारा, नरेश गुलाटी, रमेशजाट, अनिल मांदलिया, संतोष विश्वकर्मा, उस्मानभाई, सिद्धिक कुरैशी आदि उपस्थित थे।



इंदौर-जोधपुर ट्रेन का हुआ नगर में स्टापेज
सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयास विधायक बहादुर सिंह चौहान की मांग पर इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का नगर के रेल्वे स्टेशन पर गुरुवार सुबह से स्टापेज प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इंदौर-जोधपुर ट्रेन चालक का साफा बांध कर स्वागत किया गया एवं ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रेलवे वरिष्ठ अधिकारी रविन्द्र कारा, रोहित मालवीय, एकता मीणा आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

अहम की अग्नि में धू-धू कर जले दशानन, कुम्भकर्ण एवं मेघनाद

Fri Oct 7 , 2022
नलखेड़ा। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाला पर्व दशहरा नगर में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। माँ बगलामुखी मंदिर के समीप ईदगाह के सामने स्थित मैदान पर भगवान श्रीराम द्वारा अग्निबाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया गया। इसके पूर्व कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलों का भी दहन हुआ। […]