आचंलिक

MP में पंजाब के युवक की बेरहमी से पिटाई

  • रिलायंस सीबीएम अधिकारियों ने अपने ही कर्मचारी को कमरे में बंद कर बेदम पीटा, 03 पर मामला दर्ज

शहडोल। जिले में रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर में चोरी के शक में पंजाब के एक कर्मचारी की पिटाई कर दी गई. कर्मचारी-अधिकारियों ने बंद कमरे में युवक को बेरहमी से पीटा. युवक के शरीर पर चोट के निशान है. युवक के साथ पशुओं की तरह मारपीट की गई है. बुढ़ार पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फिर कर्मचारी बना निशाना
भारत की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का सीबीएम प्रोजेक्ट में कभी अधिग्रहण के नाम पर शोषण का शिकार स्थानीय किसानों कस्तकार तो कभी कंपनी में पदस्थ कर्मचारियों से बदसलूकी, हिटलरशाही से तंग आकर बेबस लोगों के थाना पुलिस पहुंचने का सिलसिला जारी है लेकिन कंपनी के स्थानीय जिम्मेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी प्रकार का मामला सामने आया है यहां कार्यरत सोमवंशी नामक कंपनी शहडोल के लालपुर में रिलायंस सीबीएम परियोजना के तहत रखरखाव सहित अन्य कार्य कर रही है. सोमवंशी कंपनी में बेल्डर के पद पर कार्यरत कर्मचारी राहुल कुमार पंजाब के पटियाला का निवासी है. कंपनी में कार्यरत आरके सिंह, प्रवीण शर्मा, नागेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने उसे बंद कमरे में ले जाकर चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा। इस दौरान युवक चीख-चीख कर मदद की भीख मांगता रहा और कर्मचारी उस पर लाठियां बरसाते रहे. इतना ही नहीं उक्त लोगों ने युवक पर इस बात का दबाव भी बनाया की चोरी का इल्जाम अपने उपर ले लो. जब युवक इस बात से इंकार किया, तो मारपीट करते हुए जान से मारकर बगल में बह रही सोन नदी में फेंकने की धमकी दी. डरा सहमा कर्मचारी उनके जुल्म को सहता रहा, किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर मामले की शिकायत बुढार थाने में की. इस दौरान मामले को रफा दफा करने रिलायंस के कमर्चारियों ने लगातार दबाब बनाया। युवक की शिकायत पर काफी जद्दोजहद के बाद हिम्मत जुटाकर बुढार पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 लोगों के खिलाफ 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज लिया है।




कंपनी में बड़ी ज्यादती, बेरहमी
मामले में रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट में लंबे अरसे से बतौर कंपनी पीआरओ फिर स्वयं भू हेड कारपोरेट एसेस्ट पदस्थ विजित झा नामक अधिकारी पर स्थानीय ग्रामीणों, किसानों मजदूरों एवं रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट में पदस्थ कर्मचारियों पर तानाशाही करने और बेबसों की आवाज दबाने का आरोप लगाया जा चुका है परंतु विजित झा के शातिराना कार्य शैली और भारत की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज को ढाल बनाकर शहडोल भर में शोषण का शिकार हो रहे हैं चूंकि रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर का हेड क्वार्टर मुंबई में है और शहडोल में पदस्थ स्थानीय इन जैसे तथाकथित मौकापरस्त अधिकारी एक तरफ कंपनी के नाम पर लोगों पर असर बरपा रहे हैं जैसा कि आप जानते हैं अंबानी ग्रुप की कंपनी का दखल आज भारत के चप्पे चप्पे पर है इसका लाभ सीधा वर्षों से जमे इन पदस्थ अधिकारी को मिलता है मनमानी पर उतारू अधिकारी तानाशाहीपूर्ण कदम उठा रहे हैं कायदे कानून को तिलांजलि देकर अपने ही कर्मचारी को बंद करके पीटा जाना इस बात का बहुत बड़ा प्रमाण है। बीते दिनों किसानो को मुआवजा वितरण में भी काफी हद तक लीपापोती कर किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा मामले में निजी स्वार्थ के चलते सालों तक लटका कर रखा अंतिम में मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज हुई कुल मिलाकर भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर के पदाधिकारी खुद को मुकेश अंबानी से बड़ा समझते हुए शहडोल में ब्रिटिश हुकूमत चलाने का कुचक्र रचा जा रहा है जहां अन्याय और अत्याचार का कुचक्र यहां इंसानी संवेदना को तार तार कर कायदे कानून धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन को अब ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
मामले में प्रतिष्ठित कंपनी के विजित झा नामक अधिकारी जिनको संभवत: हेड कारपोरेट एसेस्ट बनाया गया है मीडिया के मामले में कंपनी का आधिकारिक पक्ष जानने की कोशिश कर फोन लगाया गया फोन पर घंटी बजती रही परन्तु मीडिया को ज़वाब देने से बचें फ़ोन नहीं उठाया गया।

इनका कहना है।
आर.के. सिंह, प्रवीण शर्मा, नागेंद्र सिंह कुछ और जिनके नाम नहीं जानता इन्होने मुझे बंद कमरे में ले जाकर चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा। मै चीख-चीख कर मदद की भीख मांगता रहा कर्मचारी उस पर लाठियां बरसाते रहे। यहां हुई चोरी का इल्जाम अपने उपर ले लो का दबाव बनाया जा रहा था मैंने इंकार कर दिया। बामुश्किल थाना पहुंचा हूं।
राहुल कुमार (पीडित युवक)

मामले में युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कंपनी कर्मचारियों पर 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है चोटिल युवक का मेडिकल कराया गया है। कंपनी ने भी शिकायत की है जिसकी जांच की जाएगी।
राजेश मिश्रा टीआई, थाना बुढार, शहडोल

हमें जानकारी है मामला दो दिन पहले का है युवक एवं कंपनी का लिखित समझौता भी हुआ था फिर अचानक देर रात एफआईआर दर्ज हुई है अब हमने भी शिकायत की है।
अमितेश पाण्डेय, पीआरओ, रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट लालपुर, शहडोल

Share:

Next Post

अहम की अग्नि में धू-धू कर जले दशानन, कुम्भकर्ण एवं मेघनाद

Fri Oct 7 , 2022
नलखेड़ा। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाला पर्व दशहरा नगर में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। माँ बगलामुखी मंदिर के समीप ईदगाह के सामने स्थित मैदान पर भगवान श्रीराम द्वारा अग्निबाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया गया। इसके पूर्व कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलों का भी दहन हुआ। […]