बड़ी खबर

पाकिस्तानी नंबर से व्हा्टसएप के जरिए मुंबई पुलिस को ’26/11′ जैसे आतंकी हमले की धमकी


मुंबई । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Traffic Control Room) को पाकिस्तानी नंबर से (From Pakistani Number) व्हा्टसएप के जरिए (Through WhatsApp) मिले धमकी भरे मैसेज (Received Threatening Message) में लिखा गया है कि मुंबई में (In Mumbai) 26/11 जैसे आतंकी हमले (Terror Attack like ’26/11′) किए जाएंगे (Will be Done)। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


धमकी में कहा गया है कि भारी हथियारों से लैस 10 पाकिस्तानी चरमपंथी मुंबई शहर में कई विस्फोटों को अंजाम देंगे। मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।

महाराष्ट्र में दो दिन पहले ही, गुरुवार को रायगढ़ जिले में दो ‘संदिग्ध’ नावें मिली थीं। एक नाव हरिहरेश्वर समुद्र तट पर मिली, जिसमें नेपच्यून समुद्री सुरक्षा बॉक्स में गोला-बारूद और विस्फोटक के साथ 3 एके-47 राइफलें मिलीं, जबकि दूसरी नाव भरन खोल किनारे के पास मिली, जिसमें एक लाइफ जैकेट और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। नाव पर कोई मौजूद नहीं था। महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) मामले की जांच कर रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार को खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए।

Share:

Next Post

शहर में कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली शोभायात्रा, आधी रात को बजी बधाइयां

Sat Aug 20 , 2022
धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव विदिशा। शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं आधी रात 12 बजे के लगभग कृष्ण जन्म पर महाआरती और बधाई गाई गई। पिछले दो सालों के दौरान कोरोना के चलते कृष्ण जन्मोत्सव सांकेतिक रूप से मनाया जा रहा था। इस बार यादव समाज […]