इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से दुबई जा रहे तीन यात्री निकले पॉजिटिव

– एक महिला सहित दो पुरुष शामिल, 12 यात्रियों की रिपोर्ट आना बाकी
– शाजापुर का एक युवक पिछले सप्ताह भी आया था पॉजिटिव
इंदौर।
इंदौर (indore) से दुबई (dubai) जाने के लिए एयरपोर्ट (airport) पहुंचे यात्रियों (passengers) में से आज फिर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए। खास बात यह है कि इनमें एक युवक पिछले सप्ताह भी इस फ्लाइट (flight) से जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था और पॉजिटिव पाए जाने पर उसे लौटा दिया गया था। यह युवक आज भी इस फ्लाइट से जाने के लिए एयरपोर्ट (airport)  पहुंचा और दोबारा पॉजिटिव पाए जाने पर उसे रोक दिया गया।


एयर इंडिया (air india) द्वारा हर बुधवार को दोपहर 12.35 बजे इंदौर से दुबई की फ्लाइट का संचालन किया जाता है। य इस फ्लाइट से दुबई (dubai) जाने के लिए इंदौर से कुल 127 लोगों ने बुकिंग (booking) करवाई थी। इनमें 116 बड़े और 11 बच्चे शामिल हैं। इंस्टा लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि जांच के दौरान इंदौर (indore)  की एक महिला और एक पुरुष के साथ ही शाजापुर का एक 28 वर्षीय युवक शामिल है, जो दुबई (dubai) में जाब करता है और परिवार से मिलने आया था। यह युवक पिछले सप्ताह भी पाजिटिव निकला था। उसने कहा कि कल ही आरटीपीसीआर टेस्ट (rtPCR test) भी करवाया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव (negative) आई है। लेकिन रैपिड पीसीआर में पॉजिटिव पाए जाने पर उसे दोबारा घर भेज दिया गया।

Share:

Next Post

नई गाड़ी की टक्कर से इंजीनियर हुआ पागल, 24 लाख का हर्जाना

Wed Feb 9 , 2022
इंदौर। नई बोलेरो गाड़ी (new bolero car) ने इंजीनियर को ऐसी टक्कर मारी कि वह सुधबुध तक खो बैठा और पागल तक हो गया। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (Motor Accident Claims Tribunal) ने उसे 24 लाख का हर्जाना देने का आदेश दिया है। 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर सुनील वर्मा 26 फरवरी 2016 को बाइक से […]