इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में टिकट घोषित नहीं लेकिन तैयारियां शुरू… घर-घर जाएंगे भाजपा के बड़े नेता

इन्दौर। इंदौर में लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई, लेकिन चुनाव की तैयारियों के चलते भाजपा के बड़े नेताओं ने लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए घर-घर जाने का कार्यक्रम तय कर लिया है। इस अभियान में लगातार तीन दिन तक भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट भी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से बात करेंगे। एक तरह से भाजपा चुनाव की तारीख की घोषणा के पहले वह एक दौर का जनसंपर्क निपटाना चाहती है। यह अभियान 4 मार्च तक चलाया जाएगा। पिछले दिनों दिल्ली में अधिवेशन में तय हुआ था कि भाजपा के नेता उन लोगों तक पहुंचेे, जिन्होंने सरकारी योजना का लाभ लिया है और इसको लेकर उनसे संपर्क भी करें। वहीं लोगों को भी बताएं कि भाजपा हर वर्ग के विकास की बात करती है।

छोटे से लेकर बड़े नेताओं को लगा दिया काम पर…
इस अभियान को लाभार्र्थीं संपर्क अभियान नाम दिया गया है। अभियान के लोकसभा संयोजक प्रकाश राठौर ने बताया कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में लाभार्थियों की कुल संख्या 2 लाख 22 हजार 469 है। इनमें से इंदौर शहर में 75 हजार 656 एवं ग्रामीण में 1 लाख 54 हजार 813 लाभार्थी हैं, वहीं इस बार 2 हजार 226 बूथ हैं। इन सभी बूथों पर विस्तार से पहुंचने की योजना बनाई गई है। इसके तहत आज नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विधानसभा क्रमांक 3 के देवी अहिल्या मंडल में स्थित वार्ड 58 के बूथ क्रमांक 16 पर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 3 मार्च को विधानसभा क्रमांक 1 के सुभाष मंडल स्थित वार्ड 6 के बूथ 193 में, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट 3 मार्च को सांवेर विधानसभा स्थित निपानिया मंडल के केलोदहाला वार्ड में, सांसद शंकर लालवानी आज विधानसभा क्रमांक 5 के छत्रसाल मंडल स्थित वार्ड 42 के बूथ 250 पर, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार राऊ विधानसभा के सिंदोड़ा वार्ड के 104 नंबर बूथ पर, कृष्णमुरारी मोघे विधानसभा क्रमांक 4 के महाराणा प्रताप मंडल स्थित 83 नंबर वार्ड के बूथ क्रमांक 63 पर, बाबूसिंह रघुवंशी विधानसभा क्रमांक 4 के भगत सिंह मंडल स्थित 69 वार्ड के 51 नंबर बूथ पर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती राऊ विधानसभा के गुरु गोविंद सिंह मंडल स्थित वार्ड 78 के बूथ क्रमांक 40 पर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधानसभा क्रमांक 4 के लक्ष्मणसिंह गौड़ मंडल स्थित वार्ड 82 के बूथ क्रमांक 113 पर संपर्क करने पहुंचेंगे।


इन्हें भी दी जिम्मेदारी
प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, मनोज पटेल, घनश्याम नारोलिया, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, कैलाश शर्मा, डॉ उमाशशि शर्मा, प्रताप करोसिया, डॉ. निशांत खरे, मुन्नालाल यादव, अंजू माखीजा सहित कई नेताओं को इस अभियान के तहत उनके क्षेत्र में भेजा जा रहा है।

Share:

Next Post

राजस्थान बीजेपी में बड़ा बदलाव, सीपी जोशी ने टीम में किया भारी उलटफेर

Sat Mar 2 , 2024
जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी में बड़ा बदलाव सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम में भारी फेरबदल कर दिया है. शुक्रवार आधी रात को हुए इस बदलाव में कई पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. वहीं कुछ की जिम्मेदारियां बदली गई हैं. जबकि टीम में कुछ नए चेहरे […]