इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सर्वे के आधार पर ही टिकट, किसी को परेशानी तो सर्वे दिखा दूंगा : कमलनाथ

कांग्रेस ने टिकट वितरण से पहले ही दावेदारों को संतुष्ट करने की योजना बनाई

 जीतने वाले चेहरे ही होंगे उम्मीदवार

इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर दोहराया है कि कांग्रेस सर्वे के आधार पर ही टिकट देगी, भले ही कोई कितनी भी दावेदारी करे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर सर्वे से किसी को आपत्ति हो तो मैं उसे सर्वे दिखा दूंगा।


प्रदेश में कांग्रेस ने टिकट वितरण का कोई फार्मूला तैयार नहीं किया है। 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले भी कमलनाथ ने अपना सर्वे करवाया था और उसी के आधार पर टिकटों का बंटवारा किया था। सर्वे का असर भी हुआ और चुनाव में कांग्रेस 114 सीटें ले भी आई थी, लेकिन बाद में कांग्रेस से टूटकर गए विधायकों ने भाजपा की सरकार बनवा दी। अब इस बार फिर कमलनाथ ने एक सर्वे करवाया है, जिसमें यह पता किया जा रहा है कि चुनाव में कौन भाजपा उम्मीदवार को मात दे सकता है। कल बड़वानी में आयोजित एक सभा में कमलनाथ ने दोहराया कि इस बार भी सर्वे के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। जो भाजपा उम्मीदवार से बराबरी से लड़ेगा, उसकी सूची भी मेरे पास आ गई है। इसके बावजूद अगर किसी को किसी टिकट पर आपत्ति है और वह जानना चाहता है कि उसे टिकट क्यों नहीं मिला तो वह मेरे पास आकर सर्वे रिपोर्ट देख सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भाजपा नेता जल्द ही कांग्रेस में आने वाले हैं।

हरल्ली 66 सीटों की रिपोर्ट दिग्गी ने भी कमलनाथ को सौंपी

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजयसिंह ने मध्यप्रदेश में कमजोर और हारे 66 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर बनाई रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को सौंप दी है। माना जा रहा है कि इन सीटों पर कहीं 1 तो कहीं 2-3 उम्मीदवारों के नामों का पैनल है।

Share:

Next Post

जुलाई के पहले हफ्ते में इंदौर आएगा चुनाव आयोग का दल

Sat Jun 17 , 2023
विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू… आला अधिकारियों से करेंगे चर्चा, आयकर, ईडी, नारकोटिक्स, कस्टम को भी करेंगे शामिल इंदौर। विधानसभा चुनाव की तैयारी जहां राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी, आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, तो वहीं केन्द्रीय चुनाव आयोग भी जुट गया है। अभी रिटर्निंग अधिकारियों और उनके सहायकों को प्रशिक्षण भी दिलवाया जा […]