देश

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले रास्ते पर आ गया बाघ, दिलों की धड़कनें बढ़ गईं; वीडियो वायरल

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इसमें एक बाइक जंगल के अंदर से गुजर रही थी। बाइक पर सवार दंपती का आमना-सामना एक बाघ से हो गया। बाघ को अचानक सामने देखकर वे घबराए तो लेकिन बाइक दूर से निकाल कर ले गए। बाघ भी अचकचा गया लेकिन उसने हमला नहीं किया, यहीं गनीमत रही। दूर से देख रहे कुछ युवकों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से गुजरने वाले रास्तों पर आमतौर पर बाघों की दहशत बनी रहती है। यहां कई बार बाघ रास्तों पर आकर ट्रैफिक को भी रोक देते हैं। ऐसा ही कुछ वाकया शुक्रवार को देखने को मिला। एक बार फिर टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले खटीमा मार्ग पर जंगल से निकला एक बाघ घूमता दिखाई दिया। बाघ को रास्ते पर देखकर सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक रुक गया।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक रुका ही था कि अचानक बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला तेज रफ्तार में बाघ की ओर बढ़ते नजर आए। अनुमान यही है कि बाइक सवार युवक की नजर बाघ पर नहीं पड़ी और युवक तेज रफ्तार के चलते बाघ की ओर ही बढ़ता चला गया।

बाघ के नजदीक पहुंचने पर जैसे ही युवक ने बाघ को देखा तो वह दहशत में आ गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने बाइक को बाघ से दूर ले जाने का भी प्रयास किया। गनीमत यह रही की बाइक को देखने के बाद भी बाघ हमलावर नहीं हुआ। सड़क के दूसरे छोर पर खड़े कारसवार पर्यटकों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share:

Next Post

कांग्रेस की एक और वरिष्ठ नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कही ये बड़ी बात

Sat Mar 23 , 2024
पटना। लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। पार्टियों और उम्मीदवारों ने चुनावी जंग की तैयारियां करना शुरू कर दी हैं। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो रहा है। इसी बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने […]